नई दिल्ली: दीपावली के मद्देनजर आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. दिल्ली के हर बड़े बाजार में पुलिस की मुस्तैद साफ नज़र आ रही है. खुद पुलिस के बड़े अधिकारी सुरक्षा का जायज़ा ले रहे है.


खतरा सिर्फ दहशतगर्दों का नही बल्कि कोरोना का भी है लिहाजा कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया खुद बाजारों का हाल जानने के लिए अपनी फ़ोर्स के साथ निकले है. संजय भाटिया की मानें तो इनके इलाके में 10 बड़ी मार्किट है जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही साथ कोरोना को लेकर जो गाइडलाइंस बनाई गई है उसका भी पालन करवाया जा रहा है.


डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक सीसीटीवी भी पूरी मार्किट में लगे है, लगातार सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं.


दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में खुद जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव सुरक्षा का जायजा लेने निकले हैं, साथ में तमाम आलाधिकारी और फ़ोर्स मौजूद है. जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे लाजपत नगर में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा लगातार अनाउसमेंट की जा रही है, लोगों को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा जा रहा है.