दिल्ली के तीनों महापौर तकरीबन पांच दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं. यह धरना दिल्ली सरकार पर निगम का 13 हज़ार करोड़ रुपए बकाए को लेकर है. आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर से ही तीनों महापौरों ने प्रेस कांफ्रेंस कर के यह सूचना दी कि सोमवार से तीनों मेयर मुख्यमंत्री के घर के बाहर, धरना स्थल से ही अपना कार्यालय चलाएंगे.
मुख्यमंत्री का महापौरों से ना मिलना को लेकर उठाये सवाल
तीनों महापौरों ने एक साथ यह कांफ्रेंस की जिसमें उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री जयप्रकाश, दक्षिणी दिल्ली की महापौर श्रीमती अनामिका मिथिलेश व पूर्वी दिल्ली के महापौर श्री निर्मल जैन मौजूद थे. जिसमें तीनो ने साफ तौर से मुख्यमंत्री का महापौरों से ना मिलना और निगम का बकाया ना देने को लेकर सवाल उठाए. जिसमें यह भी कहा गया कि दिल्ली सरकार फंड ना देकर दिल्ली में अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम लगातार पांच दिनों से मुख्यमंत्री के आवास के बाहर बैठे हैं मगर वह हमसे क्यों नहीं मिलना चाहते या हमारी बात क्यों नहीं सुनना चाहते यह बात समझ के बाहर है.
आप पार्टी के फंड ना जारी करने से सारे विकास कार्य रुक गए है
तीनों मेयर ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि आगामी निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की तीनों निगमों के साथ राजनीति की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के फंड जारी नहीं करने के कारण दिल्ली के सारे विकास कार्य रुक गए हैं व कर्मचारियों को वेतन देने में काफी समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि ये हमारे संवैधानिक अधिकार है और उसे हम लेकर रहेंगे.
यह भी पढ़ें.
UP: 'लव जिहाद' की अफ़वाह पर जोड़े को थाने उठा ले गई पुलिस, लेकिन दोनों एक ही धर्म के निकले