नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है और उसने जम्मू कश्मीर से 3 आतंकी गिरफ्तार किए हैं जो इस्लामिक स्टेट इन जम्मू-कश्मीर यानी आईएसजेके के हैं. ये तीनों आतंकी आईएसएआईएस से प्रेरित हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई महीनों से आतंकियों के एक मोड्यूल पर काम कर रही थी, इसी बीच स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि 3 खतरनाक आतंकी कश्मीर में है, पुलिस की टीम ने श्रीनगर की एसओजी के साथ एक जॉइन्ट ऑपरेशन किया. पुलिस को पता चला कि तीनों आतंकी श्रीनगर में है, तभी पुलिस ने ट्रैप लगाया और तीनों को रुकने के लिए कहा, इसी बीच एक आतंकी ने पुलिस पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार आतंकियों के नाम है, हैरिश मुश्ताक़ खान, ताहिर अहमद खान और आसिफ सुहैल, इन आतंकियों के पास से पुलिस ने 3 हैंडग्रेनेड, 2 पिस्टल और 14 कारतूस बरामद किए हैं. इतना ही नही इनके पास आईएसआईएस का झंडा भी बरामद हुआ है. जब इनसे पूछताछ हुई तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए, जांच में पुलिस को पता चला है कि आतंकियो का ये ग्रुप आईएसआईएस से इंस्पायर है, ये आतंकी दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे, इतना ही नहीं ये दहशतगर्द पहले भी कई बार दहशत फैला चुके हैं.

स्पेशल सेल के मुताबिक आईएसजेके के इस ग्रुप में कई आतंकी हैं. इस ग्रुप का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है और वही से बैठे बैठे इस ग्रुप को निर्देश देता है. इस ग्रुप ने 31 जुलाई 2018 अनंतनाग जिले में ग्रनेड से सीआरपीएफ कैम्प पर हमला किया था. नवंबर 2017 में इसी ग्रुप ने कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या की थी. इतना ही नही 9 सितंबर 2018 को एक सिविलियन की सिर्फ इस लिए हत्या की दी क्योंकि इनको लगता था कि वो पुलिस का इन्फॉर्मर है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसी साल सितंबर के महीने परवेज और जमशीद नाम के 2 आतंकियों को दिल्ली के लाल किले के पास से गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों भी इसी ग्रुप से जुड़े थे, इन्हीं से बाकी के मॉड्यूल की जानकारी मिली और अब ये तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने अवंतीपोरा में इनके उस ठिकाने को भी तलाश लिया जहां ये ज़मीन के अंदर छुप कर रहते थे, ज़मीन में बाहर एक छोटा सा होल था लेकिन नीचे पूरा कमरा, जिमसें जरूरत का पूरा समान था.

पकड़ा गया आतंकी हैरिश मुश्ताक़ खान 2013 से 2016 तक जामिया विश्वविद्यालय का छात्र रह चुका है, उसने जामिया से एमए इंटरनेशनल स्टडीज में किया है, स्पेशल सेल के मुताबिक इस मॉड्यूल में करीब 12 आतंकी हैं जिसमें कई मारे और पकड़े गए हैं. इस ग्रुप का सरगना आदिल ठोकर है जिसकी तलाश अब की जा रही है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय का छात्र एहतिशाम बिलाल भी इसी मोड्यूल में शामिल था. स्पेशल सेल की टीम अब ये पता करने में जुटी है कि दिल्ली में ये लोग कहां-कहां दहशत फैलाने वाले थे.

दिल्ली पुलिस ने हथियार, विस्फोटक के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी