कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी ट्रेन सेवाएं रद्द
देश में कोरोना वायरस से छठी मौत, पटना में कोरोना से एक मौत की खबर सामने आई है. आज ही महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है.
![कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी ट्रेन सेवाएं रद्द All train services canceled until 31 March to prevent community spread of corona virus कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी ट्रेन सेवाएं रद्द](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/17131405/indianrailway.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रेल मंत्रालय में 31 मार्च तक के लिए सभी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है मंत्रालय की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक कोरोना वायरस के फैलाव के चलते बने हालात के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को अगले 24 घंटों के भीतर 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया जाए.
सभी लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन अगले 24 घंटे के भीतर 31 मार्च तक के लिए रद्द
इस अधिसूचना में आगे लिखा गया है सभी लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन अगले 24 घंटे के भीतर 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई है. इसी अधिसूचना में आगे लिखा गया है ऐसी सलाह पहले भी दी गई थी और उसी के मुताबिक सभी मुंबई की लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, कोलकाता की मेट्रो अगले 24 घंटे तक बहुत कम संख्या में चलेंगे और उसके बाद सभी लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन और कोलकाता मेट्रो 24 घंटे बाद 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दी जाएगी.
जो ट्रेनें 22 मार्च को सुबह 4:00 बजे शुरू होंगी वे अपनी यात्रा अंतिम स्टेशन तक जारी रख सकेगी, इसी अधिसूचना में लिखा गया है कि इस दौरान माल गाड़ियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी.
अधिसूचना में लिखा गया है कि रेलवे के सभी जोन को इस बारे में सूचना दे दी गई है और उन्हें सलाह दी गई है कि इस अधिसूचना का कड़ाई से पालन करें और इसका प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंच सके. इस अधिसूचना में यह भी लिखा गया है कि जो यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं उनको इस बारे में जरूरी सूचना एसएमएस के जरिये दी जाए.
लोगों के पलायन से सामुदायिक फैलाव की आशंका बढ़ी आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों में ट्रेन में यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ी है वह बड़े शहरों से छोटे शहरों या गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं जिसकी वजह से कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव की आशंका बढ़ गई है पिछले 2 दिनों में 8 से ज्यादा कोरोना वायरस की मरीज ट्रेनों में यात्रा करते पाए गए हैं जिसकी वजह से यह आशंका और ज्यादा बढ़ गई है कि कोरोनावायरस का सामुदायिक फैलाव हो सकता है और इसे रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने सभी रेल सेवाएं 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दी है.
Coronavirus Live Updates Live Updates: देश के 75 जिलों में पूरी तरह लॉकडाउन, 31 मार्च तक सभी शहरों की मेट्रो बंद Coronavirus: देश की सभी ट्रेनें 31 मार्च तक के लिए कैंसिल, मुंबई लोकल और कोलकाता मेट्रो भी नहीं चलेंगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)