श्रीनगर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिए अब कश्मीर घाटी में भी प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए कई नए आदेश जारी किए गए हैं. श्रीनगर में आज हुई एक बैठक में इससे निपटने के लिए कई कदम उठाने का भी फैसला लिया गया है.


नए आदेश के अनुसार हवाई जहाज से कश्मीर आने वाले यात्रियों की तरह ही अब घाटी में सड़क के रास्ते से दाखिल होने वाले सभी लोगो की टेस्टिंग होगी. इसके लिए श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर ऐजाज असद ने आदेश जारी किए हैं. श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर को कश्मीर घाटी के लिए कोरोना अफसर नियुक्त किया गया है.


टेस्टिंग


गुरुवार रात से ही घाटी के गेटवे कहे जाने वाले 'लोवर मुंडा' में कोविड टेस्टिंग शुरू हो जाएगी और सभी लोगो के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा. कुलगाम जिले में इस एंट्री प्वॉइंट पर टेस्टिंग फैसिलिटी बनाई जा रही है. इससे घाटी में कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. अभी तक सिर्फ हवाई अड्डे पर ही यात्रियों की टेस्टिंग होती थी.


पिछले दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों को कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आने के कारण पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगो को भी वैक्सीन लगाने का काम शनिवार से शुरू होगा. पिछले एक हफ्ते में करीब 20 पर्यटक और अन्य लोग कोरोना संक्रमित हुए, जिनमें से दो पर्यटकों की मौत भी हुई. इनमें से एक पुणे और दूसरा अहमदाबाद से थे.


ऐसे में शनिवार से सभी होटलकर्मियों, टैक्सी चालकों, हाउसबोट स्टाफ और पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लोगों की मास वैक्सीनेशन शुरू होगी ताकि उद्योग से जुड़े लोगों और पर्यटकों को बचाया जा सके. इसके साथ-साथ सभी पर्यटन स्थलों में कोरोना SOP को सख्ती से लागू करने के भी प्रबंध होंगे. वहीं होटल मालिकों के लिए हर होटल में दो कमरे कोरोना संक्रमित पर्यटकों के लिए रिजर्व रखने का भी आदेश दिया गया है.


लोगों ने उठाए सवाल


हालांकि घाटी में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग सरकार के इन प्रयासों पर सवाल उठा रहे हैं. इनका कहना है कि पर्यटकों को घाटी में आने से पहले अपना RT_PCR टेस्ट कराने पर जोर देना चाहिए नहीं तो घाटी आने तक कोई भी संक्रमित व्यक्ति कई और लोगो को संक्रमित कर चुके होंगे.


बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों 812 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसके साथ ही एक्टिव संक्रमित लोगों की संख्या पांच हजार के पार चली गई. मार्च महीने के आखिर तक यह आंकड़ा सिर्फ 600 के करीब था. नए मामलों में करीब एक हजार लोग ऐसे हैं, जो हवाई जहाज से कश्मीर आए थे और टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे.


यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती