नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार अब खुल सकेंगे. बता दें लॉकडाउन के बाद साप्ताहिक बाजारों के लगने पर भी रोक लग गई थी और उसके बाद सीमित संख्या में साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ट्वीट कर कहा, अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाज़ार खुल सकेंगे. अभी तक केवल 2 बाज़ार प्रतिदिन प्रति ज़ोन की इजाज़त थी.”
केजरीवाल ने कहा, “गरीब लोगों को इस से काफ़ी राहत मिलेगी. 15 अक्तूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश पालन करने होंगे.”
यह भी पढ़ें:
राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा आइस एज का मजा, तैयार किया गया है वर्चुअल टूर