इंदौर: सत्तारूढ़ बीजेपी के लिये सरकारी मंच से खुलेआम वोट मांगते हुए मध्यप्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने विवादास्पद बयान दिया है कि जो व्यक्ति हिंदुस्तान से प्यार करेगा, वह बीजेपी को वोट देगा. कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सारंग को मंत्रिमंडल से बख्रास्त करने की मांग की है.
सारंग ने कल 11 मई की शाम झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बे में प्रदेश सरकार के आयोजित ‘अंत्योदय मेला और हितग्राही सम्मेलन’ के मंच से कहा, ‘जो हिंदुस्तान से प्यार करेगा, वह बीजेपी से प्यार करेगा. जो हिंदुस्तान से प्यार करेगा, वह बीजेपी को वोट देगा.’
यही नहीं, उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों से कहा कि वे लोग हाथ उठाएं, जो बीजेपी को वोट देना चाहते हैं. जब एक व्यक्ति ने अपना हाथ नहीं उठाया, तो मंत्री ने कहा, ‘चेक शर्ट वाले भाई साहब हाथ नहीं उठा रहे हैं. क्यों भैया, (बीजेपी को वोट) नहीं दोगे क्या. देखिये, वह अब भी हाथ नहीं उठा रहे हैं. सब लोग देखें कि उनके आस.पास कोई पाकिस्तानी तो नहीं बैठा है.’
उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने सारंग के बयान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा, ‘सरकारी खर्च पर हुए आयोजन में सहकारिता राज्य मंत्री का खुलेआम बीजेपी को वोट देने के पक्ष में लोगों से हाथ खड़े करने के लिये कहना निश्चित ही आपत्तिजनक और संवैधानिक मर्यादा के विपरीत है. यह कोई बीजेपी का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसमें सभी विचारधाराओं के आम लोग और सरकारी अधिकारी.कर्मचारी शामिल थे.’
भूरिया ने कहा कि मंत्री ने अपने विवादास्पद बयान से जताने की कोशिश की कि बीजेपी को वोट नहीं देने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी. सारंग को फौरन मंत्रिमंडल से बख्रास्त किया जाना चाहिये. हम इस मामले में राज्यपाल और चुनाव आयोग से लेकर राष्ट्रपति तक को शिकायत करेंगे.’