International Women’s Day: रेलवे ने किया नारी शक्ति को सलाम, बेंगलुरु-मैसूरु राज्य रानी एक्सप्रेस को महिलाओं ने चलाया
Indian Railway: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे और एयर इंडिया ने महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया.
International Women Day 2023: पूरी दुनिया ने आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सेलीब्रेट किया. इस मौके पर महिलाओं के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम किए गए. इसी कड़ी में रेलवे ने भी महिला शक्ति को सम्मानित किया गया. रेलवे ने बेंगलुरु-मैसूरु राज्य रानी एक्सप्रेस की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में सौंप दी.
चालक दल का नेतृत्व अतिरिक्त रेलवे प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद के साथ अन्य महिला रेलवे अधिकारियों ने किया. इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने कहा, "विभाग की सभी महिला कर्मचारियों की ओर से बेंगलुरू-मैसूरु राज्य रानी एक्सप्रेस के सभी ऑपरेशंस को अंजाम देकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सार्थक रूप से मनाया गया."
शताब्दी एक्सप्रेस में भी हुआ सम्मान
एक अन्य कार्यक्रम में बेंगलुरु-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस में आज यानी 8 मार्च को सभी महिला एसी सहायक कर्मचारियों ने काम किया. एसी के टेक्नीशियन के रूप में कविता और वंदना को तैनात किया गया था. यचेल उल्लाजी और कल्पना ने एसी हेल्पर के रूप में काम किया. सभी महिला एसी सहायक स्टाफ के साथ ट्रेन आज यानी 8 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे केएसआर बेंगलुरु से रवाना हुई.
महिला कर्मचारियों ने संभाले ये काम
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि चार महिला कर्मचारियों ने ट्रेन के प्रस्थान से पहले लोको से पावर कार तक बिजली की आपूर्ति (द हेड ऑन जनरेशन कनेक्शन) को जोड़ने जैसे कठिन कार्यों को अंजाम दिया. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद महिला कर्मचारियों की ओर से नियमित रूप से एसी के साथ काम किया जाएगा. कर्मचारियों को उनके साथ ड्यूटी करने के लिए पिछले 3 सप्ताह से कठोर और प्रतिबद्ध प्रशिक्षण दिया गया था. इससे पहले ड्यूटी के साथ जाने वाली सभी चार महिला कर्मचारी बहुत लंबी अवधि के लिए रखरखाव गतिविधियों में शामिल थीं.
नारी शक्ति को एयर इंडिया का सलाम
वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एयर इंडिया ने 90 ऑल-वुमन क्रू फ्लाइट्स का संचालन किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एयर इंडिया ने एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के साथ मिलकर नारी शक्ति को सलाम किया है. इसके तहत पूरी तरह से महिला चालक दल वाली 90 उड़ानों को शुरू की गईं. भारत रत्न से सम्मानित जेआरडी टाटा की पहली वाणिज्यिक एयरलाइन की 90वीं वर्षगांठ के मौके की अहमियत बताने के लिए ऑल-वुमन क्रू की संख्या 90 रखी गई है.
ये भी पढ़ें-International Women’s Day: एयर इंडिया की ऑल-वुमन क्रू फ्लाइट्स ने बताया कितनी ताकतवर है नारी शक्ति