नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ ने टीवी न्यूज़ चैनल्स की दुनिया में 'प्रधानमंत्री' सीरीज के जरिए 2013 में तहलका मचा दिया. 'प्रधानमंत्री' सीरीज में कुल 26 एपिसोड दिखाए गए थे. इसमें भारतीय रियासतों के विलय से लेकर देश के अलग-अलग प्रधानमंत्री चुनने की पूरी कहानी विस्तार से दिखाई गई.
प्रधानमंत्री में कुल 13 प्रधानमंत्रियों की कहानी दिखाई गई. इस सीरीज में हर एक घटना के तह में जाकर, रिसर्च करने के बाद लोगों को ऐसी बारीक जानकारियां दी गईं जो पहले उन्हें कभी देखने को नहीं मिलीं. यही वजह है कि ये सीरीज लोगों को बहुत पसंद आई. इस सीरीज का प्रीमियर 13 जुलाई 2013 को एबीपी न्यूज़ पर हुआ और इसका आखिरी एपिसोड 4 जनवरी 2014 को हुआ. इस सीरीज को बॉलीवुज के जाने माने फिल्ममेकर शेखर कपूर ने होस्ट किया.
प्रधानमंत्री के पहले एपिसोड में दिखाया कि भारत ने कैसे 565 रियासतों को भारत का हिस्सा बनाया. दूसरे एपिसोड में हैदराबाद और जूनागढ़ रियासत की कहानी दिखाई गई. तीसरे में कश्मीर में कहानी देखने को मिली. कश्मीर के किंग हरी सिंह कभी भी कश्मीर को कभी भी भारत का हिस्सा नहीं बनाना चाहते थे. ये एपिसोड देखने के बाद आप समझ पाएंगे कि ऐसा क्यों था और कैसे भारत ने उसे अपना हिस्सा बनाया.
यहां देखिए पहला एपिसोड-
(आप एबीपी न्यूज़ के यू-ट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री के सभी एपिसोड देख सकते हैं)
इस सीरीज ने पॉपुलैरिटी का ऐसा आयाम स्थापित किया जिसके आस-पास अब तक कोई भी न्यूज़ चैनल नहीं पहुंच सका है. इस सीरीज की तारीफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग के जरिए की. इसे देखने के बाद लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री और पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने भी इसकी खूब प्रशंसा की.
'प्रधानमंत्री' सीरीज को इतना पसंद किया गया कि बाद में इस सीरीज को एबीपी आनंदा पर बंगाली और एबीपी माझा पर मराठी में भी प्रसारित किया गया.
अब एक बार फिर एबीपी न्यूज़ प्रधानमंत्री सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है. जल्द ही एबीपी न्यूज़ पर इसके टेलिकास्ट डेट की घोषणा भी की जाएगी. नई सीरीज का प्रोमो रिलीज हो गया है और इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिली है.
देखें- प्रधानमंत्री सीजन 2 का ट्रेलर