मेरठ: मेहनत, लगन और जज़्बे का कोई सानी नहीं होता. और इसी मेहनत, लगन और जज़्बे का नाम सौरभ चौधरी है. वो सौरभ चौधरी जिसने महज़ 16 बरस की उम्र में वो सटीक निशाना लगाया, जिससे एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड निकला. इस गोल्ड का रास्ता दो कमरों और एक गलियारे से निकला है.


18वें एशियाई खेलों में सौरभ चौधरी ने गोल्ड मैडल हासिल किया है और इस गोल्ड का रास्ता सौरभ के गांव कलीना में बने घर के दो कमरों और एक गलियारे से निकला है. इन दो कमरों और एक गलियारे में ही सौरभ की वो शूटिंग रेंज है जो उसने जुगाड़तंत्र से तैयार की है. न कोई अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज न कोई बड़ी सुख सुविधा. लेकिन, सौरभ के जज़्बे के आगे सब रुकावटों ने घुटने टेक दिए.


इन्हीं दो कमरों और एक गलियारे को सौरभ ने अपनी ज़िंदगी का मकसद बना लिया. यहीं, सौरभ ने अपनी शूटिंग रेंज तैयार की और रात के 2-2 बजे तक पूरी तन्मयता और शिद्दत के साथ दिन रात प्रैक्टिस की और इसी प्रैक्टिस का नतीजा आज हम सबके सामने है. महज़ 16 साल की उम्र में सौरभ ने यहीं से वो कारनामा कर दिखाया है, जिससे आज पूरे देश का सर फख्र से ऊंचा हो गया.



बता दें कि भारत को 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल हुआ. भारत के 16 साल के निशानेबाज सौरभ ने आगाज़ करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है.


सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता. इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया. अभिषेक ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता.


बता दें कि दूसरे दिन भारत के हिस्से में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल आए थे. रेसलिंग में विनेश फोगाट गोल्ड जीतने वाली विनेश एशियन गेम्स में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, वहीं निशानेबाजी में दीपक और लक्ष्य ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. पहले दो दिन में 2 गोल्ड के साथ 5 मेडल जीतकर भारत पदक तालिका में 8वें पायदान पर पहुंच गया है. पदक तालिका में 15 गोल्ड जीतकर चीन पहले नंबर पर है, जबकि 8 गोल्ड के साथ जापान दूसरे और 5 गोल्ड के साथ कोरिया तीसरे पायदान पर है.


यह भी पढ़ें-


राहुल गांधी ने मां सोनिया के करीबी अहमद पटेल को दिया बर्थ-डे गिफ्ट, बनाया पार्टी कोषाध्यक्ष


भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, विपक्ष ने कहा- नीतीश की अंतरात्मा जगी है तो इस्तीफा दें


Asian Games 2018: 16 साल के सौरभ चौधरी को शूटिंग में गोल्ड, अब तक मिले 3 गोल्ड


केरल बाढ़: UAE ने की अब तक की सबसे बड़ी मदद, दिए 700 करोड़ रुपए