वाघा: पूरे देश में आज 70वां गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके पर वाघा बॉर्डर पर भी देश के जवानों ने दुश्मन देश के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान अपनी ताकत की नुमाइश की. इस दौरान यहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने 'जयहिंद' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.


फिल्मी सितारे भी पहुंचे


वाघा बॉर्डर पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फिल्मी सितारे भी बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे. यहां हाल ही में आई फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राईक’ के कलाकार विक्की कौशल और यामी गौतम भी जवानों का जोश बढ़ाने पहुंचे. इसके अलावा अभिनेता वरुण धवन ने यहां देश भक्ति गानों पर परफोर्म किया.



क्या है बीटिंग द रिट्रीट परेड?


'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' देखने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में लोग वाघा बॉर्डर पर जुटते हैं. बीटिंग द रिट्रीट के दौरान दोनों देशों के जवान मार्च करते हुए बॉर्डर तक आते हैं. पाकिस्‍तान की ओर से रेंजर्स और भारत की ओर से बीएसएफ के जवाने इसमें शामिल होते हैं. इसकी शुरुआत साल 1959 में हुई थी. तब से हर रोज यहां बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के सामने भारत की शक्ति का प्रदर्शन करते हैं. साल 1965 और 1971 में भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान इसका आयोजन नहीं किया गया था.


बीटिंग द रिट्रीट में क्या करते हैं जवान?


बीटिंग द रिट्रीट परेड में बीएसएफ के जवान अपने पैर खुद के सर के बराबर उठते हैं. इन जवानों की परेड को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते हैं. दोनों देशों के जवान जितनी बार जोर से चिल्लाते हैं, दर्शकों की भीड़ उतना ही उनका हौसला बढ़ाती है, ताकि जवान एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन कर सकें.


बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी परेड में शामिल होने वाले जवान एक खास तरह की ड्रेस पहनकर निकलते हैं और सर पर लाल रंग की टोपी लगाते हैं. बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान परेड के अलावा जवानों की मूंछें भी आकर्षण का केन्द्र होती है. दुश्मन देश पाकिस्तान के जवानों के सामने भारतीय जवान मूंछों को ताव देते हुए हिंदुस्तानी शान का उदाहरण पेश करते हैं.


इसके बाद, जवान अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वजों को एक साथ उतारते हैं. आखिर में जवान कभी बेहद सरलता से तो कभी बेहद गुस्से से एक-दूसरे को देखते हुए हाथ मिलाते हैं. इसके बाद दोनों देशों के दरवाजे बंद हो जाते हैं.


यह भी पढें-


18 हजार फीट की ऊंचाई और -30 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस


India vs New Zealand 2nd ODI: भारत की न्यूजीलैंड पर 90 रनों से धमाकेदार जीत, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त


70वां गणतंत्र दिवस: अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक भारतीय सेना ने कुछ यूं बढ़ाई देश की शान


जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर आतंकियों की नापाक साजिश नाकाम, ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर


देखिए गणतंत्र के 69 गौरव