Trump Itinerary: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ आज भारत आ रहे हैं. ट्रंप अपने परिवार के साथ करीब 36 घंटे भारत में रुकेंगे और इस दौरान वह सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद, फिर उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा और आखिर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाएंगे. जानिए भारत के दौरान डोनल्ड ट्रंप कब कहां जाएंगे और कितनी देर कहां रुकेंगे. जानें उनके दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम.

  • अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर ट्रंप का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.

  • रोड शो के बाद मोदी और ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए मोटेरा के स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां दोनों नेता एक लाख से अधिक लोगों के जनसमूह को संबोधित करेंगे.

  • ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद ट्रंप अपने परिवार के साथ शाम में आगरा आएंगे.

  • आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले करीब एक घंटे रुकेगा. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

  • ट्रंप शाम 7.30 बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरेंगे और बाद में उन्हें मौर्या शेरेटन होटल में ले जाया जाएगा. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों दोशों के बीच कुछ डील्स भी हो सकती हैं.


ट्रंप का आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-

  • सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

  • दोपहर 12.15 बजे साबरमती आश्रम जाएंगे.

  • दोपहर 1.05 बजे मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

  • दोपहर 3.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे.

  • शाम 4.45 बजे आगरा पहुंचेंगे.

  • शाम 5.15 बजे ताज महल पहुंचेंगे और दौरा करेंगे.

  • शाम 6.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

  • शाम 7.30 बजे दिल्ली पहुचेंगे.


यह भी पढ़ें-


Namaste Trump Live UPDATES: पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली: जाफराबाद में हिंसा के बाद हालात काबू में, CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई थी हिंसा