नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हालात बेकाबू हैं. सीआरपीएफ के जवान पर पत्थरों से हमले के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. ये मामला खत्म होने के बजाय दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि घाटी में स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है. जानें इस मामले से जुड़ी अबतक की दस बड़ी बातें.




  • घाटी में घमासान की ताज़ा 9 अप्रैल हुई थी, जब श्रीनगर में उपचुनाव था. उस दिन सीआरपीएफ के जवान पोलिंग ड्यूटी खत्म करके वापस बैरिक लौट रहे थे, तभी स्थानीय युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की. स्थानीय युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

  • इसके बाद 12 अप्रैल को पुलवामा डिग्री कॉलेज के बाहर नाका लगाने पर छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच विवाद हुआ. छात्रों ने सुरक्षाबलों और उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके.

  • 15 अप्रैल को विवाद ज्यादा बढ़ा तो सुरक्षाबलों ने पत्थरबाज़ों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब 55 छात्र ज़ख्मी हुए. इसी के विरोध में छात्रों ने पूरे कश्मीर में विरोध प्रदर्शन का फैसला किया था.

  • सीआरपीएफ जवान पर पत्थरबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद ही इस विवाद ने तूल पकड़ लिया. वीडियो में साफ था कि कोई जवानों को थप्पड़ मार रहा है तो कोई उन्हें पैर लगाकर गिराने की कोशिश कर रहा है.

  • सोमवार यानि 17 अप्रैल को वहां पर भड़की हिंसा में 200 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं. कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए आज सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है. घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवा को भी बंद कर दिया गया है.  हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने घाटी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

  • सीआरपीएफ के आईजी ऑपरेशंस जुल्फिकार हसन के मुताबिक इसके पीछे आतंकियों और उनके समर्थकों का हाथ है. जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘’कुछ जगहों पर आतंकियों और उनके अंडरग्राउंड समर्थकों का दबाव लोगों पर होता है और जब भी हम ऑपरेशन करने जाते हैं तब वो लोगों पर पथराव करने के लिए दबाव डालते हैं. इससे हमारे ऑपरेशंस पर काफी खराब असर पड़ता है.’’

  • कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात कर हालात की जानकारी दी है.  इसके अलावा आईबी ने एक बेहद गंभीर अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक पाकिस्तानी हैंडलर्स ने पत्थरबाज़ों को कहा है कि वो सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बमों से हमला करें.

  • सुरक्षा एजेंसियों की पेट्रोल बम से हमले की साजिश पर नकेल कसने के लिए नई रणनीति बनाने पर ज़ोर है ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखने को कहा गया है जो पत्थरबाजों को पत्थरबाजी के लिए उकसा रहे हैं हैं. कुछ ऐसे पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है जो सुरक्षाबलों पर होने वाले हमले के कई वारदातों में शामिल रहे हैं.

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक ने दक्षिण कश्मीर में रहने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कुछ महीनों तक घर ना जाने की सलाह दी है. छात्र आज भी प्रदर्शन कर सकते हैं. उनकी मांग है कि स्कूल में सेना का प्रवेश रुके. जबतक आश्वासन नहीं मिलेगा तबतक प्रदर्शऩ जारी रह सकता है.

  • जम्मू- कश्मीर में उपचुनाव में हार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच आज जम्मू में पीडीपी-बीजेपी की अहम कैबिनेट बैठक है. बैठक में मुख्य रुप से कश्मीर घाटी के बिगड़े हालात की समीक्षा की जाएगी. बैठक में कुछ अधिकारियों के तबादले पर चर्चा होगी और कश्मीर में स्थिति से निपटने में नाकाम अफसरों पर गाज गिर सकती है.