नई दिल्लीजम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू पांच दिन बाद यानी 10 फरवरी को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले थे. पाकिस्तान की गोलीबारी में कैप्टन कपिल कुंडू सहित चार जवान शहीद हो गए थे.

शहीद कैप्टन कपिल कुंडू हरियाणा में गुरुग्राम के पटौदी इलाके के रहने वाले थे. कपिल कुंडू कुछ दिन पहले ही अपने पेतृक गांव रणसिका गए थे, जहां गांववालों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. कैप्टन कपिल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. करीब छह साल पहले कपिल के पिता भी शहीद हो गए थे. कपिल की दो बहनें हैं.

LoC पर पाकिस्तान के हमले में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद, राजौरी में 3 दिन के लिए 84 स्कूल बंद

सेना की 15 जैकलाइ यूनिट के कैप्टन कपिल कुंडू इन दिनों जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तैनात थे.  उनकी पढ़ाई पटौदी जिले के डिवाइन डेल इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. साल 2012 में कपिल का एनडीए में सिलेक्शन हुआ था, जहां से वे भारतीय सेना के लिए चुने गए थे.

शहीद कैप्टन कपिल की मां ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि कपिल के अंदर देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा था. एनडीए में ट्रेनिंग के दौरान भी उनके जोशीले और देशप्रेम के व्यवहार से हर कोई परिचित था. बचपन से ही वह देश की सेवा करना चाहते थे.

बता दें कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलीबारी में कैप्टन कपिल कुंडू सहित चार जवान शहीद हो गए थे.