नई दिल्ली: 2021 के लिए जनगणना की तैयारियां शुरू हो गई है. एक मई से जनगणना की जाएगी. सरकार ने इसको लेकर सेंसस में जो सवाल पूछे जाएंगे उसका नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मद्देनजर सरकार ने सभी सेंसस ऑफिस में जो सवाल पूछना है उसकी लिस्ट दे दी है. जो सवाल पूछे जाएंगे उनमें कुछ महत्वपूर्ण सवाल है घर के मालिक का नाम और घर का नंबर आदि.


जानिए कौन से सवाल आपसे जनगणना के दौरान पूछे जाएंगे


1- हाउस नंबर पूछा जाएगा
2-सेंसस हाउस नंबर भी पूछा जाएगा
3- मकान में किस तरह का मटीरियल इस्तेमाल हुआ है यह भी पूछा जाएगा. खासतौर पर छत, दीवार और सीलिंग में इस्तेमाल होने वाले मटीरियल के बारे में पूछा जाएगा.
4- मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है.
5-घर में रहने वाले कितने लोग हैं.
6-घर का मुखिया कौन है.
7-क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं या नहीं.
8-मकान के कागज किसके नाम पर है. कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं.
9-पीने का पानी, बिजली शौचालय आदि से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
10- इसके अलावा रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं, रेडियो, टेलीविजन है या नहीं, इंटरनेट सुविधा है या नहीं, कंप्यूटर है या नहीं, टेलिफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन है या नहीं, साइकल/स्कूटर/मोटरसाइकल/मोपेड
कार/जीप/वैन आदि है या नहीं और मोबाइल नंबर (जनगणना संबंधित संपर्क करने के लिए) पूछा जाएगा.