साल 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर बीजेपी को 282 सीटें मिली थी. गठबंधन की सीटों को मिला दें तो ये आंकड़ा 336 का था. मोदी के नाम ही करिश्मा था कि तीस साल में पहली बार किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ. इसके बाद देश में जो भी चुनाव हुए उसमें मोदी ही चेहरा थे और उन्हीं के चेहरे को आगे रखकर बीजेपी मैदान में उतरी और जीतती चल गई.
देश में मोदी राज आने के बाद सबसे पहले चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए. चार में तीन राज्यों में बीजेपी ने विरोधियों के हाथ से अपने दम पर सत्ता छीन ली. महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी और बाद में पीडीपी से गठबंधन कर जम्मू कश्मीर में भी सरकार बनाने में पार्टी कामयाब रही.
आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर जैसे राज्य में बीजेपी को गठबंधन के साथ सरकार बनाने का मौका मिला. बीजेपी के लिए ये करिश्मा मोदी के नाम की वजह से हुआ. ये वो वक्त था जब देश में मानो मोदी की आंधी चल रही थी. मोदी के सामने टिकने वाला कोई नेता नहीं दिख रहा था.
2015 में दिल्ली में रुका था मोदी का विजय रथ
साल 2015 के शुरुआत में दिल्ली में जाकर मोदी का विजय रथ रुक गया. पीएम मोदी के धुआंधार प्रचार के बाद भी पार्टी हार गई. बीजेपी के सामने हार की इस शुरुआत को रोकने की चुनौती थी. पार्टी ने इसी साल यानी 2015 के अंत में बिहार के चुनाव में पूरी ताकत झोंकी. लेकिन लालू और नीतीश की दोस्ती ने बिहार में भी मोदी के रथ को आगे नहीं बढ़ने दिया. नीतीश जीत गए और बिहार में मोदी हार गए.
असम को जीतकर बीजेपी ने पूर्वोत्तर में एंट्री की
2015 की हार का ये सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और 2016 के विधानसभा चुनाव में असम जैसे राज्य को जीतकर पार्टी ने पूर्वोत्तर में एंट्री की. मोदी के काम के नाम पर यहां वोट मांगे गए और जनता ने हाथों हाथ लेते हुए बंपर जीत के साथ असम को बीजेपी के हवाले कर दिया. इसके बाद तो जो लहर चली वो सूनामी बनकर देश पर छा चुकी है.
अभी यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. पंजाब को छोड़कर पांच में से चार राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई है. यूपी में तो वो हुआ जो राम लहर में भी पार्टी नहीं कर पाई थी. राम लहर पर मोदी लहर भारी पड़ी.
29 में से 13 राज्यों में है बीजेपी की सरकार
29 में से 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. मोदी के पीएम बनने के बाद इनमें से 9 राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री बने हैं. मणिपुर, गोवा और अरुणाचल में भी बीजेपी का राज है. जबकि जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सहयोगियों की सरकार है. यानी इस वक्त देश की कुल आबादी के करीब 58 फीसदी हिस्से पर बीजेपी और उसके गठबंधन का राज है.
- 2014 के बाद हुए चुनावों में 9 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है.
- 6 राज्यों में तो मोदी युग के बाद पहली बार पार्टी की सरकार बनी है.
- जम्मू कश्मीर जैसे राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाबी मिली.
बीते हजार दिनों में मोदी की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत यूपी में हुई है. जो राम लहर में बीजेपी यूपी में नहीं कर पाई थी वो संभव मोदी लहर में हो पाया. 403 में से बीजेपी गठबंधन को यहां 325 सीटें हासिल हुई है. इस जीत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन मोदी के नाम पर ये करिश्मा संभव हो पाया.
इतना ही नहीं छोटे छोटे चुनावों में भी बीजेपी को बडी जीत हासिल हुई है. चाहे महाराष्ट्र नगर निगम की जीत हो या फिर दिल्ली के एमसीडी में जीत. ओडिशा से लेकर चंडीगढ़ के शहरी चुनाव में भी मोदी का डंका बजा है. अब चुनौती 2019 की है जिसके लिए पार्टी पूरा जोर दो साल पहले से ही लगाने में जुट गई है.