नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा राम रहीम के जेल में जाने के बाद उनकी बेहद करीबी और राज़दार हनी प्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा फरार है. हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में जुटी है. तो वहीं डेरे में गया हनीप्रीत परिवार भी अभी तक सामने नही आया है.
हरियाणा के फतेहाबाद के जगजीवन पुरा में हनीप्रीत का जन्म 21 जुलाई 1980 को हुआ था. उसके पिता रामानंद तनेजा फतेहाबाद के एक बिजनेसमैन थे. वो एमआरएफ टायर के डिस्ट्रीब्यूटर थे. रामानंद तनेजा के परिवार में 5 लोग थे. हनी प्रीत के पिता रामानंद तनेजा, माँ, बहन निशा और भाई साहिल.
हनीप्रीत ने आठवीं तक की पढ़ाई फतेहाबाद के एक प्राइवेट स्कूल से की उसके बाद उसने नौंवी और दसवीं की पढ़ाई की. फतेहाबाद के डीएवी स्कूल से की. हनी प्रीत का पूरा परिवार पहले फतेहाबाद में किराए के मकान में रहता था. उसके बाद रामानंद तनेजा ने फतेहाबाद के जगजीवन पूरा में खुद का घर ले लिया. हनी प्रीत के परिवार को नजदीक से जाने वालों की माने तो तनेजा परिवार का फतेहाबाद में अच्छा रुतबा था.
हनी प्रीत अपने परिवार के साथ फतेहाबाद के जगजीवन पुरा के इसी घर मे रहती थी. पड़ोसियों की माने तो तकरीबन 17 साल पहले वो घर छोड़ कर जा चुके है और अब पूरा परिवार सिरसा के डेरे में ही रहता है. लेकिन अब परिवार कहां है किसी को नही पता.
जानकारों के मुताबिक हनीप्रीत की सगाई जगजीवन पुरा के इसी घर मे हुई थी. उस के बाद परिवार यहाँ से अपना सब बेच कर डेरे में चले गए जिसके बाद आज तक परिवार कभी भी फतेहाबाद नही आया और ये मकान 3 से 4 बार बिक चुका है. हनीप्रीत की सगाई में राम रहीम भी अपने लश्कर के साथ पहुँचा था. पास के घर मे रहने वाले संदीप बताते है कि परिवार के लोग अच्छे थे.