नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (शिक्षा मंत्रालय), उत्तर प्रदेश सरकार और इलाहाबाद में एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को करीब 100 छात्रों से रैगिंग के मामले में नोटिस जारी किया है. खबरों में बताया गया है कि कॉलेज परिसर में सौ छात्र-छात्राओं से रैगिंग के नाम पर ‘अमानवीय व्यवहार’ हुआ.


मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की घटना
एनएचआरसी ने कहा कि इसने इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बारे में आज छपी खबरों का संज्ञान लिया. आयोग ने एचआरडी मंत्रालय, राज्य के मुख्य सचिव और कॉलेज के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसमें दोषी छात्रों और अधिकारियों के खिलाफ उठाए गए कदमों और छात्रों की सुरक्षा के लिए की गई पहल भी शामिल है.


छात्रों को पीटा गया
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले साल में करीब 150 छात्रों का एडमिशन है जिसमें 40 छात्राएं हैं. कुछ छात्रों ने कथित तौर पर रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उनकी पिटाई कर दी गई.


घंटी बजाओ: ऑपरेशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल