दिल्ली दंगा: जानिए, चार्जशीट में किस समुदाय से कितने लोगों को बनाया गया है आरोपी, पुलिस पर लग रहे हैं पक्षपात के आरोप
दिल्ली दंगो में अब तक दिल्ली पुलिस कुल 410 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिनमे से 306 आरोपियों के खिलाफ लोकल पुलिस ने और 104 के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फ़ाइल की है.
![दिल्ली दंगा: जानिए, चार्जशीट में किस समुदाय से कितने लोगों को बनाया गया है आरोपी, पुलिस पर लग रहे हैं पक्षपात के आरोप Allegations of Partiality on Delhi Police for investigation of Delhi riots is baseless, know facts- ann दिल्ली दंगा: जानिए, चार्जशीट में किस समुदाय से कितने लोगों को बनाया गया है आरोपी, पुलिस पर लग रहे हैं पक्षपात के आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/07004001/DELHI-POLICE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने जांच में पक्षपात किया है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली पुलिस एक ही विशेष समुदाय (मुस्लिम समुदाय) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्हें फंसा रही है. दिल्ली दंगों पर दर्ज करीब साढ़े सात सौ केस में से अब तक दिल्ली पुलिस 78 केस में चार्जशीट फ़ाइल कर चुकी है और अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो सभी आरोप निराधार लगते हैं.
दिल्ली दंगो में अब तक दिल्ली पुलिस कुल 410 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिनमे से 306 आरोपियों के खिलाफ लोकल पुलिस ने और 104 के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फ़ाइल की है.
लोकल पुलिस द्वारा दायर 306 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में 164 हिन्दू और 142 मुसलमान हैं. जबकी क्राइम ब्रांच की ओर से दायर 104 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में 41 हिंदू और 63 मुस्लिम हैं. कुल मिलाकर दिल्ली दंगों के इन 410 आरोपियों में 205 हिन्दू और 205 मुस्लिम हैं.
अंधविश्वास से भागेगा कोरोना? Bihar में महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर की पूजा
ये भी पढ़ें:
निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की CBI जांच की ज़रूरत नहीं, केंद्र का SC में हलफनामा
कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)