'MLC चुनावों में बीजेपी पर गड़बड़ी का आरोप', समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
समाजवादी पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में संतकबीरनगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र, बस्ती के गौर ब्लॉक मतदान केंद्र और बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक मतदान केंद्र में गड़बड़ियों का जिक्र किया गया है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने एमएलसी चुनाव (MLC Election) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव के दौरान बीजेपी पर कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में संतकबीरनगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र, बस्ती के गौर ब्लॉक मतदान केंद्र और बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक मतदान केंद्र में गड़बड़ियों का जिक्र किया गया है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराए जाने की अपील की है.
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सभी मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के विफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि युवाओं की समस्याओं के प्रति BJP सरकार का रवैया संवेदनहीन है.
रविवार को सपा मुख्यालय से जारी बयान में यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य-शिक्षा सभी पूरी तरह चौपट हैं और शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों में भारी असंतोष है. उन्होंने कहा कि नौजवान आक्रोशित हैं, क्योंकि उनकी समस्याओं के प्रति भाजपा सरकार का रवैया संवेदनहीन है.
बेरोजगारी बढ़ने और रोजी-रोटी का कोई इंतजाम न किये जाने का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि युवा आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबाने के लिए पुलिस की लाठियां चटकने लगती हैं, नौजवानों को रोजगार देने के थोथे दावों पर कोई यकीन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: कीव की सड़कों पर साथ दिखे ब्रिटेश पीएम बोरिस जॉनसन और जेलेंस्की, लोगों से जाना हालचाल
ये भी पढ़ें- Pakistan में सियासी हलचल तेज, इमरान के घर कोर कमेटी की बैठक, शहबाज ने PM पद के लिए दाखिल किया नामांकन