Sukesh Chandrashekhar Writes DG Tihar Jail: कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उसने जेल अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि या तो जेल अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए या फिर उसी का जेल बदल दिया जाए क्योंकि यहां जान का खतरा है.
सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और कई दफा प्रशासन से जेल बदले जाने की गुहार लगा चुका है. मंडोली जेल में सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है. इन अधिकारियों की तैनाती पर सुकेश ने आपत्ति जताई है. सुकेश मुताबिक, ये अधिकारी उससे रिश्वत ले चुके हैं. उसने चिट्ठी में उसके साथ मारपीट किए जाने की भी बात कही है.
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में ये आरोप लगाए हैं-
- जेल नंबर 14 (जहां सुकेश बंद है) में जिन सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं, जब मैं 2019-2020 के बीच जेल नम्बर चार में कैद था.
- इसके बाद 2021 में भी राजकुमार मुझे धमकाकर हर महीने पांच लाख रुपये की वसूली कर रहा था, जिसकी शिकायत मैंने सुप्रीम कोर्ट के सामने भी की थी. ये पैसा मेरे सचिव की ओर से अलग-अलग अकॉउंट से ट्रांसफर किया गया था.
- 2021 में जब मैं जेल नंबर एक में बंद था तब डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने अपने एसोसिएट डिप्टी सुपरिटेंडेंट के साथ मिलकर मुझे पीटा था और मेरे परिवार को अभद्र भाषा बोली थी, जिसकी शिकायत मैंने तत्कलीन डीजी संदीप गोयल और बाद में हरिनगर पुलिस स्टेशन में की थी.
- सुकेश ने DG तिहाड़ से अनुरोध किया है कि अब इस जेल में उसकी जान को राजकुमार और जय सिंह से खतरा है. लिहाजा, या तो उसकी जेल बदली जाए या फिर इन दोनों का ट्रांसफर हो.
केजरीवाल की नाक में किया दम!
इससे पहले कई बार सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगा चुका है. इस बाबत वह दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कई चिट्ठियां लिख चुका है. पिछली बार उसने सीएम केजरीवाल को पॉलीग्राफ्ट टेस्ट कराने तक की चुनौती दी थी. उसने कहा था कि हम दोनों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो ही जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
सुकेश ने आरोप लगाया था कि करोड़ों रुपये कीमत की विदेश घड़ियां उसने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को दी थीं और उसके एक जानने वाले पीआर एजेंट एजेंट मार्क और वेरोनिका के जरिये न्यू यॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट और टाइम्स मैगजीन जैसे अखबारों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का पेड प्रोमोशन कराया गया था. उसने दावा किया था कि केजरीवाल सरकार ने 8,50,000 यूएस डॉलर में पेड प्रमोशन कराया था. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के तत्कालीन डीजी पर प्रोटेक्शन मनी लेने के आरोप लगा चुका है. उसने केजरीवाल और कैलाश गहलोत पर भी उससे लेन-देन के आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी सुकेश चंद्रशेखर को बीजेपी का आदमी बताती है. 'आप' के मुताबिक, पार्टी की छवि खराब करने के लिए सुकेश का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में पकड़ा गया सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़, पंजाब CM भगवंत मान ने दी जानकारी