पटना: कथित रूप से बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज से चला देश विरोधी गाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ईद के दौरान हुई एक डीजे पार्टी का है, जिसमें आतंकियों का गुणगान करने वाला गाना बजाया जा रहा है. गीत के बोल कुछ ऐसे हैं- 'हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, धरती के रखवाले, जान की बाजी खेल के, तुमको काट कर रख देंगे.'


आपको बता दें कि इस तरह के गीत आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप में बजाए जाते हैं. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर बिहार में कौन आतंकियो का गुणगान करने वाला गाना बजा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस की नींद उड़ गई है और जांच में जुटी पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


अक्सर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा गए जाने वाले इस गाने का वीडियो बिहार के सासाराम जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि यह विडियो रोहतास जिले के नासरीगंज पोस्टल रोड (धूस ) का है जहां पर ईद पर रात में डीजे पार्टी हुई थी.


देखें वीडियो



यह वायरल वीडियो रोहतास पुलिस ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस की भी नींद उड़ा चुका है. सबके जेहन में यही सवाल है कि बिहार में ईद के दिन पाकिस्तानी आतंकियों के महिमा मंडान वाले इस गाने को क्यों और कैसे खुलेआम बजाया गया.


ISI पर बने इस गीत पर बिहार के एक छोटे से कसबे नासरीगंज में डीजे डांस का होना किसी बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा. बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि रोहतास में देश विरोधी गाना बजाए जाने के बाद नासरीगंज थाने में 20 अज्ञात लोगों सहित 2 नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. गौर करने लायक बात ये है कि इस जुलूस को प्रशासनिक इज़ाजत नहीं थी.


अन्य बड़ी ख़बरें
केजरीवाल के धरने का आज 8वां दिन, तबीयत खराब होने के बाद मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती
दिल्ली: आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है रेप का आरोपी दाती महाराज
एमपी: राजगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, दमोह में लड़की से छेड़खानी के बाद धारा 144 लागू
नीति आयोग की मीटिंग में मोदी ने की योगी की तारीफ, यूपी में साल भर के काम पर सीएम की पीठ थपथपाई
गाड़ी से कूड़ा फेंकने वाले शख्स ने माफी मांगते हुए कहा- अनुष्का थोड़ी तहजीब सीख लो