हाफिज सईद के हमदर्द बने इमरान, UN से खर्चे-पानी के लिए बैंक अकाउंट से 1.5 लाख निकालने की इजाजत मांगी
पाक सरकार के संरक्षण में हाफिज सईद भारत से खिलाफ षड़यंत्र रचता रहता है. हाफिज 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले, 2006 मुंबई लोकल में हुए सिलसिलेवार धमाके और 2008 में मुंबई पर हुए हमले का मास्टरमाइंड है.

इस्लामाबाद: एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर-कश्मीर चिल्ला रहे हैं और दुनिया को दिखा रहे हैं कि पाकिस्तान शांति चाह रहा है और दूसरी तरफ इमरान खान आतंकी हाफिज सईद की मदद कर रहे हैं. खबर मिली है इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र से खूंखार आतंकी हाफिज सईद के खर्चे पानी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालने की इजाजत मांगी है.
परिवार के खर्च के लिए मांगी मदद
पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र से गुजारिश की है कि परिवार के खर्च के लिए हाफिज को डेढ़ लाख रुपये बैंक से निकालने की इजाजत दी जाए. दरअसल संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी हाफिज के खाते सीज कर दिए थे. आश्चर्य की बात ये है कि संयुक्त राष्ट्र ने भी पाकिस्तान की गुजारिश पर हाफिज को अकाउंट से पैसे निकालने की आंशिक मंजूरी दे दी है.
भारत के खिलाफ षड़यंत्र रचता रहता है हाफिज
बता दें कि अमेरिका ने इसके ऊपर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है. लेकिन पाक सरकार के संरक्षण में ये भारत से खिलाफ षड़यंत्र रचता रहता है. हाफिज 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले, 2006 मुंबई लोकल में हुए सिलसिलेवार धमाके और 2008 में मुंबई पर हुए हमले का मास्टरमाइंड है.
2008 में संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज पर लगाया था बैन
हाफिज आतंकवादी संगठन 'जमात-उद-दावा' का प्रमुख है. ये संगठन पूरी दुनिया में अपनी आतंकी गतिविधियों के लिए बदनाम है. हाफिज सईद लगातार कई मौकों पर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है. दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस पर बैन लगा दिया था. 2009 में इंटरपोल ने इसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था.
यह भी पढें-पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता
भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयारपश्चिम बंगाल में भी लागू होगा NRC, किसी हिंदू को इससे बाहर नहीं रखा जाएगा- कैलाश विजयवर्गीय
मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ट्रंप जाहिल आदमी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

