आज 11 बजे हाजिर हों! अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने जारी किया एक और नोटिस
Allu Arjun Summoned: पुष्पा-2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थियेटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसके साथ ही उनके बेटे भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो आईसीयू में भर्ती हैं.
Allu Arjun Summoned: हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को फिर से समन भेजा है. पुष्पा 2 फिल्म के अभिनेता को 24 दिसंबर की सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है. पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को एक महिला की मौत हो गई थी. इस संबंध में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इस मामले में वह जेल भी जा चुके हैं, हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.
इस घटना से तेलंगाना में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी और बीआरएस ने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि वह फिल्मी हस्तियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है.
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला
विवादों के बाद रविवार (22 दिसंबर 2024) को अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास पर लोगों ने टमाटर फेंके और तोड़फोड़ की. इस मामले में कुल 6 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये लोग उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू जेएसी) के सदस्य हैं.
Six members of the Osmania University Joint Action Committee (OU-JAC) pelted stones at actor Allu Arjun's residence, held placards and staged a protest. However, we have not received any complaint from Allu Arjun's family. Further details awaited: Jubilee Hills Police
— ANI (@ANI) December 22, 2024
सीएम रेवंत ने तोड़फोड़ को लेकर क्या कहा?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर घटना की निंदा करते हुए कहा, "मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हमले की निंदा करता हूं. मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून और व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं. इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों को उन पुलिसकर्मियों को रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए जो संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं हैं."
సినీ ప్రముఖుల ఇళ్ల పై దాడి ఘటనను ఖండిస్తున్నాను.
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) December 22, 2024
శాంతి భద్రతల విషయంలో కఠినంగా వ్యవహరించాల్సిందిగా రాష్ట్ర డీజీపీ, నగర పోలీసు కమిషనర్ ను ఆదేశిస్తున్నాను. ఈ విషయంలో ఎలాంటి అలసత్వాన్ని సహించేది లేదు.
సంధ్య థియేటర్ ఘటనలో సంబంధం లేని పోలీసు సిబ్బంది స్పందించకుండా ఉన్నతాధికారులు…
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी विधानसभा में गरजा बिहारी, शेर सुनाते हुए कहा- 'तुम्हारे पास जितना है हम उतना छोड़ आए हैं'