Allu Arjun Arrest News: जानेमाने तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन की शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को गिरफ्तारी हुई है, जिसे लेकर अब राजनीति गरमा भी गई है. इसी बीच थिएटर मैनेजमेंट ने दावा किया कि उन्होंने अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने के दो दिन पहले पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की थी.
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल
थिएटर प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने लिखित रूप से पुष्पा 2 के प्रचार सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए. वहीं पुलिस का कहना था कि उनसे सुरक्षा नहीं मांगी गई थी. फिलहाल हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण से दूरी
समर्थक ये कहते हैं कि अगर अल्लू अर्जुन अपने फूफा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण से इस मामले को लेकर मदद मांगते तो बात कुछ और हो सकती थी. दरअसल मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अल्लू और कोनिडेला फैमिली की पुरानी रंजिश है. हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में अल्लू अर्जुन ने अपने फूफा पवन कल्याण के बजाय वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नेता शिल्पा रवि रेड्डी का समर्थन किया था. उस समय भी उनपर एक केस चल रहा था. हालांकि जीत के बाद उन्होंने फूफा पवन कल्याण का बधाई दी थी.
पवन कल्याण से नहीं मांगी मदद
बताया जा रहा है कि एक्टर अल्लू अर्जुुन पर जब ये नया केस हुआ तो उन्होंने अपने फूफा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण से इसे लेकर मदद नहीं मांगी. अल्लू अर्जुुन ये मानकर चल रहे थे कि हाई कोर्ट इस मामले को खारिज कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बीआरएस ने एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, "अल्लू अर्जुन के साथ एक आम अपराधी की तरह व्यवहार करना सही नहीं है. खासकर उस चीज के लिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं."
ये भी पढ़ें : 'सभी एयरपोर्ट, रोड का काम एक आदमी को', अडानी का नाम लेकर बीजेपी पर बरसीं प्रियंका गांधी