अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, बीजेपी बोली- ये सरकार की साजिश, कांग्रेस का पलटवार
Telangana Politics: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर तेलंगाना में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. साथ ही अश्विनी वैष्णव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
Allu Arjun Arrest: दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने एक नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है. इस आरोप को और बल तब मिला जब सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर तेलंगाना सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई कलाकारों के प्रति सरकार की नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करती है.
कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी के आरोपों का कड़ा जवाब दिया. पार्टी ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है और कानून सभी के लिए समान है. कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि पुलिस और कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई होनी चाहिए और यह किसी राजनीतिक विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहिए.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के पीछे की क्या है सच्चाई?
बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई एक दुर्घटना के संबंध में गिरफ्तार किया था. हालांकि देर रात तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. इस गिरफ्तारी ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया. अभिनेता रवि किशन ने इसे एक साजिश करार दिया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई केवल कलाकारों को निशाना बनाने की कोशिश है.
अश्विनी वैष्णव का ट्वीट और कड़ी आलोचना
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार ने संध्या थिएटर की दुर्घटना को छुपाने के लिए इस गिरफ्तारी को प्रचार का हिस्सा बना लिया. उन्होंने कहा कि राज्य और स्थानीय प्रशासन की गलती को छुपाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना सरकार को आरोप लगाया कि फिल्मी हस्तियों पर हमला करने के बजाय उन्हें प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए और प्रशासनिक लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
तेलंगाना में कांग्रेस और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने केवल फिल्मी दुनिया को ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया है. तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या तेलंगाना सरकार अपनी कार्रवाई पर पुनः विचार करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने सदन में बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए उठाई आवाज, जानें, एस जयशंकर ने क्या दिया जवाब?