रेवंत रेड्डी के करीबी ने करवाया था अल्लू अर्जुन के घर पर हमला? आरोपों पर कांग्रेस ने दिया जवाब
Actor Allu Arjun house vandalized: कांग्रेस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर हमले में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया.
Actor Allu Arjun house vandalized: 'पुष्पा 2' के अभिनेता अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर तोड़फोड़ से कांग्रेस ने इनकार किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के किसी भी तरह जुड़े होने को सिरे से खारिज कर दिया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (22 दिसंबर 2024) शाम को हुए हमले के मुख्य आरोपी को कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से जोड़ने वाले असत्यापित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता समाराम मोहन रेड्डी ने एनडीटीवी से कहा, "उनमें से कोई भी कांग्रेस का नहीं है. अगर उन्हें कांग्रेस से कोई संबंध मिलता है तो वे कार्यकर्ता अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे."
सीएम रेवंत रेड्डी ने की थी तोड़फोड़ की निंदा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर घटना की निंदा करते हुए कहा, "मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हमले की निंदा करता हूं. मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून और व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं. इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों को उन पुलिसकर्मियों को रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए जो संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं हैं."
23 दिसंबर की सुबह, अल्लू अर्जुन के आवास में तोड़फोड़ करने के आरोपी छह संदिग्धों को हैदराबाद की एक अदालत में पेश करने के बाद जमानत दे दी गई.
సినీ ప్రముఖుల ఇళ్ల పై దాడి ఘటనను ఖండిస్తున్నాను.
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) December 22, 2024
శాంతి భద్రతల విషయంలో కఠినంగా వ్యవహరించాల్సిందిగా రాష్ట్ర డీజీపీ, నగర పోలీసు కమిషనర్ ను ఆదేశిస్తున్నాను. ఈ విషయంలో ఎలాంటి అలసత్వాన్ని సహించేది లేదు.
సంధ్య థియేటర్ ఘటనలో సంబంధం లేని పోలీసు సిబ్బంది స్పందించకుండా ఉన్నతాధికారులు…
क्या है पूरा मामला?
इसी महीने अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 रिलीज की गई. इस फिल्म को प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो जाने के कुछ दिनों बाद अभिनेता अल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि एक दिन बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी थी. इसके बाद रविवार को उनके घर पर कुछ लोगों ने टमाटर फेंके और तोडफोड़ भी की थी.
ये भी पढ़ें:
तिब्बत में चीन के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, जानें ऐसा क्या कर रहे जिनपिंग जो विरोध में उतरे लोग