'एक महिला मर गई और हम उसे बचा नहीं सके', संध्या थिएटर भगदड़ मामले पर प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए रो पड़े SHO
Sandhya Theater stampeded case: हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभिनेता अल्लू अर्जुन की जमानत को चुनौती देने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
Sandhya Theater stampeded: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. घटना के करीब दो सप्ताह बाद पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद का बड़ा बयान सामने आया है. सी.वी. आनंद ने बाउंसरों को पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और लोगों को धक्का देने के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने आगे कोई जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, "मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. आपने खुद ही सब कुछ देख लिया है. अब आप तय करें कि कौन सही है." अभिनेता की जमानत को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सब कुछ सामने रखा जाएगा.
महिला के मौत के बाद भी बाहर नहीं निकले अल्लू अर्जुन
प्रीमियर के दौरान मौजूद चिक्कड़पल्ली के ACP रमेश कुमार ने शाम की घटनाओं को लेकर कहा “हमने न केवल अभिनेता अल्लू अर्जुन को महिला के मौत के बारे में बताया, बल्कि यह भी आश्वासन दिया कि वे बाहर निकल सकते हैं. फिर भी उन्होंने जाने से इनकार कर दिया,” एसीपी ने यह भी बताया कि भगदड़ के बारे में अभिनेता को सचेत करने के लिए ऊपर बालकनी पर वे और उनके साथ चिक्कड़पल्ली के एसएचओ बी राजू नाइक गये थे, लेकिन कथित तौर पर, पुलिस को अल्लू अर्जुन के मैनेजर संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने रोक दिया और कहा कि वे अल्लू अर्जुन को बाहर की स्थिति के बारे में बता देंगे. जब मैंने यह बात अपने डीसीपी को बताई, तो उन्होंने मुझे सीधे अल्लू अर्जुन के पास जाकर स्थिति समझाने के लिए कहा.
रमेश ने कहा "चूंकि जिस जगह अल्लू अर्जुन बैठे थे, वहां बहुत भीड़ थी, इसलिए भीड़ को किसी तरह हटाते हुए अभिनेता तक पहुंचे और पर्सनली उन्हें बाहर की स्थिति के बारे में बताया, फिर भी उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. हमने उन्हें साफ-साफ बताया कि स्थिति हाथ से निकल सकती है, लेकिन उन्होंने फिर भी नहीं सुना. डीसीपी के अंदर घुसने और उन्हें 15 मिनट की समयसीमा देने के बाद ही वे वहां से हटें".
घटना का जिक्र करते हुए रो पड़े एसएचओ नाइक
एसएचओ नाइक ने दावा किया कि अभिनेता के थिएटर में पहुंचने से कम से कम दो घंटे पहले से ही उत्पात मच गया था. उन्होंने कहा कि थिएटर के कुछ कर्मचारी को इसकी जानकारी थी. प्रेस वार्ता के बीच में रोते हुए नाइक ने कहा, "भीड़ बेकाबू हो गई थी. चूंकि हमारे पास अभिनेता का कांटेक्ट डिटेल्स नहीं था, इसलिए हमने थिएटर मैनेजमेंट को कहा कि अभिनेता अल्लू अर्जुन को वहां न आने दें. मैं किसी तरह मौत से बचने में कामयाब रहा और आज जिंदा हूं, लेकिन पिछले 15 दिनों से यह बात मुझे सता रही है कि एक महिला मर गई और हम उसे बचा नहीं सके. मैं उसके बेटे की आत्मा की शांति और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं," आंसू भरी आंखों वाले
4 दिसंबर पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान क्या हुआ था?
-रात 9.10 बजे एम रेवती अपने पति और दो बच्चों के साथ पुष्पा 2 द रूल के प्रीमियर के लिए आरटीसी एक्स रोड्स स्थित संध्या थिएटर पहुंचीं.
-रात 9.30 बजे | मुशीराबाद मेट्रो स्टेशन पार करने के बाद अल्लू अर्जुन ने भीड़ को हाथ हिलाकर रोड शो की शुरुआत की, जो पहले से ही बेकाबू हो चुकी थी.
-रात 9.40 बजे अभिनेता और उनका परिवार अलग-अलग कारों से थिएटर पहुंचे. इस समय तक, भीड़ बढ़ गई और बाहर स्थिति काफी बिगड़ गई.
-रात 11.30 बजे पुलिस ने अभिनेता से संपर्क करने की कोशिश की और उन्हें बाहर हुई मौत की जानकारी दी. हालांकि, अभिनेता ने पूरी फिल्म देखने पर जोर दिया.
-रात 11.45 बजे डीसीपी (सेंट्रल जोन), एसीपी चिक्कड़पल्ली और एसएचओ चिक्कड़पल्ली अल्लू अर्जुन के पास पहुंचे और उन्हें बाहर की गंभीर स्थिति के कारण बाहर जाने के लिए कहा.
-रात 12.10 बजे अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों को पुलिस ने थिएटर से बाहर निकाला. उन्होंने फिर से थिएटर के बाहर भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
10,000 कैमरों से निकाला गया CCTV फुटेज
आरटीसी चौराहे पर संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में रेवती (39) की दम घुटने से मौत हो गई थी पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो में अर्जुन को मुशीराबाद मेट्रो स्टेशन से रैली की शुरुआत करते हुए दिखाया गया है, जिसमें वह भीड़ को हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं. कमिश्नर आनंद ने बताया कि फुटेज को विभिन्न जगहों पर लगे 10,000 कैमरों से निकाला गया था.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 के एक्टर पर बरसे रेवंत रेड्डी, कहा- पुलिस की अनुमति के बिना सिनेमा हॉल में पहुंचे थे अल्लू अर्जुन