Pushpa-2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो चुकी थी अनियंत्रित, टूट गए थे मेटल गेट्स, 14 सेकेंड की नई CCTV फुटेज से सच आया सामने
Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. इसमें अभिनेता को बिना सूचना के आने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
Hyderabad Sandhya Theatre: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 14 सेकंड के इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है, लेकिन इसमें भीड़ गेट पर धक्का-मुक्की करते हुए जबरन घुसने का प्रयास करती दिख रही है. फुटेज में मेटल गेट्स टूटे हुए नजर आ रहे हैं और जमीन पर प्लास्टिक की बोतलें और कागज के टुकड़े फैले हुए हैं.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो अल्लू अर्जुन के थिएटर में पहुंचने से 15 मिनट पहले का है. फुटेज में दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मी भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग जबरन धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि कुछ देर बात जब अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे तो भगदड़ मच गई और इसमें रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ. वह अब भी कोमा में है.
तेलंगाना हाईकोर्ट ने दी अभिनेता को अंतरिम जमानत
इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 9 दिन बाद यानी 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था. निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, लेकिन कुछ घंटों बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने अभिनेता के मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए जमानत दी. हालांकि कोर्ट का आदेश देर से आने की वजह से एक्टर को रात भर जेल में ही रहना पड़ा.
पुलिस ने की अल्लू अर्जुन पूछताछ
वहीं, मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को अल्लू अर्जुन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. पुलिस ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें ये जानकारी थी कि पुलिस ने उनकी फिल्म प्रीमियर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी. साथ ही उनसे ये भी पूछा गया कि इस घटना के बाद उन्हें महिला की मौत के बारे में जानकारी कब मिली.
ये भी पढ़ें: IAS/IPS अधिकारियों के चयन में जनरल कैटेगरी की बल्ले-बल्ले! जानें 1653 में एससी-एसटी और OBC के कितने अफसर