Sandhya Theatre Tragedy: 'सुरक्षाकर्मियों के धक्के से मची भगदड़ और गिरीं रेवती', संध्या थिएटर हादसे में प्रत्यक्षदर्शी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Allu Arjun: 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
Allu Arjun Stampede Case: फिल्म पुष्पा-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर 2024 की रात हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ और इससे एक महिला की मौत के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. घटना वाली रात मौके पर मौजूद एक शख्स ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल उठाया है. इस शख्स की मानें तो यह भगदड़ सुरक्षा कर्मियों की ओर से धक्का दिए जाने के कारण मची थी.
एक स्वतंत्र प्रत्यक्षदर्शी (LW2) ने बताया कि जब सुरक्षा टीम भीड़ को धक्का दे रही थी, तब उन्होंने रेवती (जिनकी मौत हुई) और उनके बेटे को बेहोश होते देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी और पुलिस की मदद से रेवती और बेटे को बचाने के प्रयास किए गए. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सीपीआर दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
'निजी सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को दिया धक्का'
बताया गया है कि रात करीब 9:40 बजे फिल्म के प्रमुख अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी सुरक्षा टीम के साथ थिएटर में पहुंचे. उनके आते ही प्रशंसकों की भारी भीड़ उनकी तरफ बढ़ने लगी. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जोर-जबर्दस्ती की जिससे निचली बालकनी में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इस अफरा-तफरी के बीच रेवती और उनका बेटा श्री तेज दम घुटने से बेहोश हो गए.
1000 से 1100 रुपये रखी गई थी टिकट की कीमत
जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'पुष्पा-2' की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में 1,323 सीटें थीं और बालकनी टिकटों की कीमत 1,000 और 1,100 रुपये रखी गई थी. शिकायतकर्ता अपनी पत्नी, बेटे श्री तेज और बेटी के साथ इस शो में उपस्थित थे.
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
अस्पताल में डॉक्टर्स ने रेवती को मृत घोषित किया और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया. फॉरेंसिक विशेषज्ञ ने रेवती का पोस्टमॉर्टम किया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की. गवाहों के बयान और घटना स्थल की जांच से ये स्पष्ट हुआ कि फिल्म निर्माता और थिएटर प्रबंधन ने शो के लिए कोई पहले से योजना नहीं बनाई थी और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई थी.
आयोजकों और प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा
कुछ और लोगों ने बताया कि ये घटना आयोजकों और थिएटर प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का रिजल्ट है. सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को कंट्रोल करने में हुई गलती ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली और उसके बेटे की जीवन के लिए जंग जारी है. इस घटना के समय की स्थिति को दर्शाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो लापरवाही को और ज्यादा उजागर करता है.
ये भी पढ़ें: 'उनका विजन विकसित भारत के संकल्प में...', अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर PM मोदी ने दिया खास संदेश