Almora Accident: जो बस हादसा लील गया 36 जान, उसने PM मोदी-राहुल गांधी को भी किया परेशान! जानें, पीड़ितों के लिए क्या-क्या हुए ऐलान
Almora Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMNRF से सहायता राशि की घोषणा की है. इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के कुपी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस भयावह दुर्घटना में बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन को गंभीर स्थिति में एम्स ऋषिकेश, एक को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और 15 को रामनगर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन और पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि बस में कुल 55 लोग सवार थे, जबकि उसकी क्षमता ड्राइवर समेत 43 यात्रियों की थी.
पीएम मोदी ने की सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने कहा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से सहायता राशि की घोषणा की है. इस हादसे में जान गंवाने वाले हरेक व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 4, 2024
मुख्यमंत्री ने दिए निलंबन और मुआवजे के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने घटना पर दी प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. राजनाथ सिंह ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें."
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2024
प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें।…
ये भी पढ़ें:
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिल्ली सरकार और पुलिस से मांगा जवाब