नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटो में 28 हजार 903 नए मामले सामने आये है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार 734 हो गई है. इसमें से 1 करोड़ 10 लाख 45 हजार 284 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि 1 लाख 59 हजार 44 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. जबकि भारत में अब 2 लाख 34 हजार 406 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के बढ़ते मामले कुछ राज्यों में है. इन राज्यों केस लगातार बढ़ने के साथ साथ पाजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. ये राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली , हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश हैं.
सबसे पहले बात महाराष्ट्र की जहां एक मार्च को 7741 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 10.9 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 13 हजार 527 हो गई और पाजिटिविटी रेट 16.4 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 71 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
पंजाब में भी एक मार्च को 531 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 3.4 फीसदी था लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 1338 हो गई और पाजिटिविटी रेट 6.8 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 89 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
छत्तीसगढ़ में भी पिछले 15दिनों में केस बढ़े हैं. एक मार्च को 239 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 1.4 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 430 हो गई और पाजिटिविटी रेट 2.4 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 34 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
इसी तरह गुजरात में एक मार्च को 398 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 2.4 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 689 हो गई और पाजिटिविटी रेट 4 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 50 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
वहीं कर्नाटक में एक मार्च को 443 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 751 हो गई और पाजिटिविटी रेट 1.3 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 93 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
इसके अलावा मध्य प्रदेश एक मार्च को 334 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 3.1 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 564 हो गई और पाजिटिविटी रेट 7.4 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 65 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
इसी तरह दिल्ली में एक मार्च को 198 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 0.4 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 371 हो गई और पाजिटिविटी रेट 0.6 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 64 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
राजस्थान में एक मार्च को 113 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और पाजिटिविटी रेट 2.1 फीसदी थी लेकिन 15 मार्च को ये संख्या 205 हो गई और पाजिटिविटी रेट 0.6 फीसदी हो गया. इस बीच राज्य में हुए कोरोना टेस्ट में सिर्फ 97 फीसदी आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ.
इन राज्यों में भी कुछ ऐसे जिले है जहां केस पिछले 15 दिनों में काफी तेजी से बढ़े हैं.
महाराष्ट्र - नांदेड़, नंदुरबार, बीड, धुले, नाशिक, जलगांव, भंडारा, नागपुर, चंद्रपुर, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद और अकोला.
मध्यप्रदेश - रतलाम, ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, जबलपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर और बैतूल.
पंजाब - रूपनगर, अमृतसर, मोगा, शाहिद भगत सिंह नगर, कपूरथला.
हरियाणा - यमुनानगर, करनाल, फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला और गुरुग्राम.
राजस्थान - भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर और डूंगरपुर.
गुजरात - मेहसाणा, सूरत, भावनगर, आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद, गांधीनगर और भरूच.
छत्तीसगढ़ - सूरजपुर, सरगुजा, रायपुर और राजनांदगांव.
हिमाचल प्रदेश - सिरमौर, सोलन और उना.
आंध्र प्रदेश - कृष्णा, ईस्ट गोदावरी, विशाखापत्तनम, चित्तूर और गुंटूर.
कर्नाटक - बीदर, कलबुर्गी, धारवाड़, दक्षिण कन्नड़, बेल्लारी, बेलगावी, मैसूरु, बेंगलुरु अरबन.