अहमदाबाद: गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है. दो साल के अंतराल में ही अल्पेश ठाकोर की संपत्ति करीब दोगुनी हो गई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में अल्पेश ठाकोर के पास 1.30 करोड़ की संपत्ति थी जो कि अब बढ़कर 2.26 करोड़ रुपये हो गई है. अल्पेश ठाकोर की संपत्ति में उनकी पत्नी और बच्चों का हिस्सा भी शामिल है.


2017 में अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. अल्पेश ठाकोर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट को हराकर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. अल्पेश ठाकोर ने उस समय जानकारी दी थी कि उनके पास 93.88 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 37 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.


जुलाई में छोड़ी कांग्रेस


जुलाई 2019 में अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने अल्पेश ठाकोर को राधनपुर उप चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया.


ठाकोर ने अपनी चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास कुल 2.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ठाकोर ने बताया है कि उनके पास 1.31 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि करीब 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 2017 में अल्पेश ठाकोर ने अपने खिलाप किसी केस की जानकारी ने दी थी. अल्पेश ठाकोर ने अब बताया है उनके खिलाफ 6 आपराधिक मामले चल रहे हैं.


बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ गुजरात की राधनपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. राधनपुर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की