अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने बीजेपी में शामिल होने की तमाम अफवाहों को खारिज किया है. उत्तरी गुजरात के राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकुर ने कहा कि पता नहीं वो कौन लोग हैं जो नियमित अंतराल पर इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं कांग्रेस में हूं और इसी पार्टी में रहूंगा.
कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर ने कहा कि वो अपने हजारों समर्थकों से पूछने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें उचित सम्मान देते हुए पार्टी में राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी है.
गुजरात में ऐसी चर्ची थी कि अल्पेश ठाकुर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं और उन्हें विजय रूपाणी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है. चर्चा के बाजार में ये भी अफवाहें थी कि वह अपनी विधानसभा सीट पूर्व मंत्री शंकर चौधरी के लिए छोड़ सकते हैं. लेकिन इन खबरों पर विधायक अल्पेश ठाकुर ने कहा कि वह अपनी विधानसभा सीट छोड़ भागने वाली राजनीति नहीं करते हैं और वह क्यों अपनी सीट छोड़े उन्होंने यह सवाल भी किया.
विधायक अल्पेश ठाकुर हाल ही में पार्टी के ही खिलाफ आवाज उठाने के लिए चर्चा में आए थे. जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी की यह कहकर आलोचना की थी कि ऐसे समय में जब जनता महंगाई की मार झेल रही है बीजेपी के द्वारा विधायकों की सैलरी बढ़ाने के निर्णय का पार्टी द्वारा समर्थन करना अनुचित है. विजय रूपाणी सरकार ने प्रदेश में विधायकों की सैलरी हाल ही में 70 हजार रुपए महीने से बढ़ाकर 1.16 लाख रुपए कर दी है.
अल्पेश ठाकुर ने कहा कि किसी मुद्दे पर मैं भले ही कड़ा बोल दूं, लेकिन मेरी सोच कभी भी पार्टी के खिलाफ जाने की नहीं रहती है.
यह भी पढ़ें-