Mohammed Zubair Arrested: ऑल्ट न्यूज़ (AltNews) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को धार्मिक भावनाओं को आहत करने (Hurting Religious Sentiments) के एक मामले में 1 दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजा गया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया है.


दिल्ली पुलिस का कहना है कि जुबैर को कानूनी सहायता देने के लिए थोड़ी राहत भी मिली है. कोर्ट ने कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए आरोपी मोहम्मद जुबैर के वकील को दिन में एक बार आधे घंटे के लिए पुलिस हिरासत में मिलने की अनुमति दी है.







दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने अपनी जमानत याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट में खारिज कर दिया है. जुबैर पर धारा 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.






ऑल्ट न्यूज़ (AltNews) के एक अन्य सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा (Pratik Sinha) ने अपने सहयोगी मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट कर कहा, उन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने 2020 के एक अलग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके लिए उन्हें पहले से ही हाईकोर्ट से गिरफ्तारी में छूट मिली हुई है. हालांकि आज देर शाम 6:45 पर हमें बताया गया कि उन्हें किसी और मामले में दर्ज एफआईआर के तहत गिरफ्तार किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Delhi Rain Update: दिल्ली की दहलीज पर मानसून, राजधानी में इस दिन से शुरू होगी बारिश


Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 628 नए मामले, तीन लोगों की मौत