जम्मू-कश्मीर: PDP, NC और कांग्रेस के कई नेता कल अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में करेंगे नई पार्टी का एलान
पीडीपी के पूर्व वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी रविवार को जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी की घोषणा करेंगे.
नई दिल्ली: सालों से पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की राजनीति के गवाह रहे कश्मीर को अब एक नया राजनीतिक दल मिल जाएगा. रविवार को इन तीनों दलों के कई महत्वपूर्ण नेता अपने-अपने दलों से अलग "जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी" के नाम से नई पार्टी का एलान करेंगे .
एबीपी न्यूज़ को मिली Exclusive जानकारी के मुताबिक, इस पार्टी का नेतृत्व पीडीपी के पूर्व वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी करेंगे. अल्ताफ बुखारी के अलावा इस दल में गुलाम हसन मीर, मोहम्मद दिलावर मीर जैसे कई अन्य नेता शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक़, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के करीब 30 नेता मिलकर कश्मीर में इस नई पार्टी को लॉन्च कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं. ऐसे मे कश्मीर मे एक नई राजनीतिक पार्टी कि शुरुआत को जम्मू-कश्मीर में नई राजनीतिक शुरूआत के तौर पर देखा जा सकता है.
अब सवाल ये उठता है कि इस नई पार्टी कि शुरुआत के बाद पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस जैसी पारंपरिक पार्टियों का घाटी मे क्या भविष्य रह जाएगा.
जम्मू-कश्मीर: दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल हुआ ये अध्याय