Alwar Gangrape Case: राजस्थान की मंत्री बोलीं- सरकार अकेले नहीं जिम्मेदार, BJP ने कहा- क्या प्रियंका गांधी ने मांगी गहलोत सरकार से रिपोर्ट
Alwar Gangrape:अलवर गैंगरेप कांड पर ममता भूपेश ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार अकेले नहीं जिम्मेदार है.
Rajasthan Gangrape: राजस्थान के अलवर में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के तीनों आरोपी अभी तक पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं. अशोक गहलोत सरकार की तरफ से आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी बना दी गई है. इस बीच, राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इस घटना के लिए सरकार अकेले जिम्मेदार नहीं है.
अलवर गैंगरेप कांड पर ममता भूपेश ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार अकेले नहीं जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतर एक सामूहिक समाधान की जरूरत है. महिला एवं बाल विकास मंत्री आगे कहाकि ऐसे लोग कहीं बाहर से नहीं आते हैं. दरिंदों को कोई तिलक नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: Alwar में निर्भया कांड, मूक-बधिर नाबालिग के साथ हुई हैवानियत, गैंगरेप के बाद लहूलुहान हाल में छोड़कर भागे आरोपी
इधर, अलवर गैंगरेप को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से सवाल पूछा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की चयनात्मक राजनीति पर सवाल खड़े. उन्होंने कहा कि अलवर में जो जघन्य रेप कांड हुआ है उसकी जानकारी दिल दहलाती है. संबित पात्रा ने पूछा कि आखिर किन हाथों में कांग्रेस की राजनीति है?
उन्होंने कहा कि प्रियंका उस दिन रणथंभौर के जंगल मे पति रोबर्ट के साथ अपना जन्मदिन मना रहीं थीं. प्रियंका से मिलने बीजेपी के लोग लगे तो उनसे नहीं मिलीं. प्रियंका राजस्थान की बेटी से मिलने गईं!! चयनात्मक राजनीति करना ठीक नहीं है. पीड़ितों से मिलना आवाज़ उठाना अच्छा है पर चयनात्मक नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यूपी में लड़की हूँ लड़ सकती हूँ पर राजस्थान में ये लागू नहीं होता. उन्नाव पर राजनीति कर रहे हैं पर यहां न आओ ये कैसी राजनीति है. राहुल क्या आप अलवर जाएंगे. उन्होंने कहा कि क्या प्रियंका गांधी राजस्थान की गहलोत सरकार से रिपोर्ट मांगेंगे.
ये भी पढ़ें: Alwar में नाबालिग से Gang Rape के आरोपी 3 दिन बाद भी फरार, BJP का हमला, पूछा- कहां है 'लड़की हूं...' का नारा?