अर्नब विवाद के बाद मैनफोर्स कंडोम ने कुणाल कामरा पर बनाया मीम, खूब हो रहा है वायरल
मैनफोर्स कंडोम के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ‘बहुत हार्ड- बहुत हार्ड’ वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘’अरे, अरे इज्ज़त की धज्जियां उड़ा दी.’’कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं.
नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी पर फ्लाइट में छींटाकसी करने के आरोपी कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बनाए जा रहे हैं. लोग नए-नए मीम्स बनाकर कुणाम कामरा का समर्थन और विरोध कर रहे हैं. इस दौरान कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स कंडोम ने भी कुणाल कामरा पर एक मज़ेदार मीम बनाया है. ये मीम सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
देखें ये मज़ेदार मीम
मैनफोर्स कंडोम ने ट्विटर पर मीम शेयर करते हुए लिखा है, ‘’स्थिति जो भी हो, हमेशा तैयार रहें.’’ वायरल मीम में मैनफोर्स कंडोम ने दिखाया है कि ‘कमरा’ (ROOM) और ‘कामरा’ के लिए किस तरह से सुरक्षा अपनाई जानी चाहिए.
मीम पर यूज़र ने लिखा- बहुत हार्ड- बहुत हार्डWhatever be the situation, always be prepared. #FlightMode pic.twitter.com/0tEFexNJAu
— Manforce Condoms (@ManforceIndia) January 29, 2020
मैनफोर्स कंडोम के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ‘बहुत हार्ड- बहुत हार्ड’ वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘’अरे, अरे इज्ज़त की धज्जियां उड़ा दी.’’
क्या है विवाद?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ के बीच इंडिगो की एक फ्लाइट में रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी पर छींटाकसी की थी. उन्होंने अर्नब से पूछा था कि वह कायर हैं या पत्रकार. हालांकि अर्नब ने कामरा की किसी बात का जवाब नहीं दिया और वह चुप रहे. कामरा ने इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस विवाद के बाद इंडिगो और एयर इंडिया समेत चार एयरलाइन्स कंपनीज़ ने कामरा की हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया.
यह भी पढ़ें- BJP के सहप्रभारी तरुण चुघ बेलगाम, शाहीन बाग की तुलना ISIS से की, कहा- ये जगह शैतान बाग है दिल्ली चुनाव: पीएम मोदी 3 फरवरी को पूर्वी दिल्ली, 4 फरवरी को द्वारका में करेंगे रैली दिल्ली चुनाव: अमित शाह बोले- 'केजरीवाल ने कहा था शरजील को पकड़ो तो हमने पकड़ लिया' दिल्ली का मूड: किसको चुनेगी दिल्ली- क्या भ्रष्टाचार पर हुआ कंट्रोल?I did this for my hero... I did it for Rohit pic.twitter.com/aMSdiTanHo
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 28, 2020