Amar Jawan Jyoti: इंडिया गेट की 'अमर जवान ज्योति' अब नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक की मशाल के साथ हमेशा-हमेशा के लिए मिल जाएगी. शुक्रवार दोपहर एक सैन्य समारोह में ये दोनों मशाल एक साथ वॉर मेमोरियल पर ही प्रजव्लित हो जाएंगी. 


इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पिछले 50 सालों से जल रही थी. 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की याद में इंडिया गेट पर एक राइफल और टोपी को लगाया गया था. उसके पास ही एक मशाल लगाई गई थी जो दिन-रात बारह महीने प्रजव्लित रहती थी. लेकिन क्योंकि अब देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के लिए इंडिया गेट के करीब ही नेशनल वॉर मेमोरियल बन गया है इसलिए दोनों मशालों को एक साथ प्रजव्लित करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक समारोह में ये किया जाएगा.


सन 1921 में इंडिया गेट को अंग्रेजों ने प्रथम विश्वयुद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए 90 हजार सैनिकों की याद में बनवाया था. इन सैनिकों में से करीब 13 हजार के नाम भी इंडिया गेट पर लिखे हुए हैं.‌ इंडिया गेट को जाने-माने आर्किटेक्ट, सर एडविन लुटियन ने डिजाइन किया था.


एक लंबे समय से इस बात की लगातार मांग चल रही थी कि देश में आजादी के बाद अलग-अलग युद्ध और काउंटर इनसर्जेंसी और काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के लिए एक अलग राष्ट्रीय स्मारक हो. यहीं वजह है कि वर्ष 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के करीब ही नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का आदेश दे दिया था. करीब पांच साल बाद यानि फरवरी 2019 में नेशनल वॉर मेमोरियल (राष्ट्रीय समर स्मारक) बनकर तैयार हुआ और खुद पीएम मोदी ने इसका उद्धाटन किया था.


Chhattisgarh: तीन आंखों के साथ जन्मी बछिया की मौत, किसान परिवार ने कहा- 'कुछ दिनों के लिए घर आए थे भगवान'


नेशनल वॉर मेमोरियल पर आजादी के बाद से लेकर 2020 में चीन से हुए गलवान घाटी की लड़ाई तक में वीरगति को प्राप्त हुए करीब 25 हजार सैनिकों के नाम लिखे हैं. यहां पर अमर जवान ज्योति की तरह ही देश‌ के शूरवीरों की याद में एक मशाल जलती रहती है. यही वजह है कि सरकार ने फैसला लिया है कि दोनों मशालों को अब एक कर दिया जाए.


Covid Death Compensation: महाराष्ट्र में कोरोना से मौत पर मिलने वाले मुआवजे से जुड़ा हैरान करने वाला आंकड़ा, पढ़ें पूरी खबर