जम्मू: 40 दिन चलने वाली वाषिर्क पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून से शुरू होगी. पिछले साल अमरनाथ यात्रा 48 दिन तक चली थी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तीर्थ  यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने फैसला लिया है कि यात्रा 29 जून से शुरू होगी और सात अगस्त को श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन खत्म होगी.’’


जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और एसएएसबी के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने नई दिल्ली में सोमवार को श्राइन बोर्ड की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की जहा इस यात्रा की शुरुआत की बात की घोषणा की गई.