तरन तारन: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह रविवार को शहीद जेसीओ परमजीत सिंह के घर गए और उनके बेटे और बेटी को नौकरी देने की घोषणा की. नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिक का हाल ही में पाकिस्तानी बलों ने सिर काट दिया था.


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पढ़ाई पूरी होने के बाद सैनिक की 16 साल की बेटी सिमरनदीप कौर की नियुक्ति नायब तहसीलदार और बेटे साहिलदीप सिंह (12) की नियुक्ति सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर करेगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार देश के लिए जान देने वाले किसी भी बल में शामिल पंजाबियों को दी जाने वाली मुआवजा राशि के मानकीकरण को लेकर जल्द ही एक विस्तृत नीति कैबिनेट के समक्ष रखेगी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विशेष बलों ने एक मई को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब 22 सिख रेजिमेंट के जवान परमजीत सिंह का सिर काट दिया था.