Amarinder Singh: बीजेपी में शामिल हुए अमरिंदर पटियाला राजघराने के हैं वंशज, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
Amarinder Singh Joins BJP: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी समेत बीजेपी में शामिल हो गए. सिंह पटियाला के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Amarinder Singh Assets: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैंप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) सोमवार को अपनी पार्टी समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले वह कांग्रेस (Congress) से अलग हो गए थे और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन किया था.
पंजाब की राजनीति में अमरिंदर सिंह का कद बड़ा माना जाता है. वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. वह अपनी सीट भी हार गए थे. वह पटियाला के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी संपत्ति को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. पंजाब के विधानसभा चुनाव के वक्त जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था तब बताया गया था कि पिछले पांच वर्ष में अमरिंदर सिंह की संपत्ति में इजाफा हुआ है. आखिर अमरिंदर सिंह कितनी संपत्ति के मालिक हैं, आइए जानते हैं.
कितनी है अमरिंदर सिंह की संपत्ति
पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त अमरिंदर सिंह ने पटियाला में रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे हलफनामे में अपनी और पत्नी परनीत कौर की संपत्ति का ब्यौरा दिया था. अमरिंदर सिंह ने अपनी और पत्नी की 63 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी थी.
2017 में अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी के पास 48 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति थी. यही नहीं, उन्होंने अपने ऊपर साढ़े 24 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज भी बताया था.
जनवरी 2022 में दिए गए हलफनामें अमरिंदर सिंह ने अपने पास चल संपत्ति के रूप में 50 हजार रुपये कैश, 55,22,624 रुपये के बैंक डिपॉजिट, बांड-शेयर और म्युचुअल फंड में 47, 59, 600 रुपये का निवेश और 51,68, 113 रुपये के हीरे और गहने बताए थे. उन्होंने अपनी चल संपत्ति 55 लाख रुपये बताई थी. उनकी पत्नी की चल संपत्ति लगभग चार करोड़ रुपये बताई गई थी.
अमरिंदर सिंह इतनी अचल संपत्ति के मालिक
अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी थी कि उनके पास 55 करोड़ 92 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें 35 करोड़ रुपये कीमत का पटियाला का न्यू मोती बाग पैलेस, 12 करोड़ 50 लाख का मोहाली के सिसवां में फार्म हाउस और पंजाब समेत अन्य राज्यों में खेती लायक जमीन शामिल है. स्पष्ट कर दें कि संपत्ति का यह ब्यौरा कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी का है, न कि पटियाला राजघराने का.
ये भी पढ़ें
Amarinder Singh Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, PLC का भी हुआ विलय
Amarinder Singh: बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिल सकता है ये पद