चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने किसानों की कर्ज माफी के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के वादे को हताशा करार दिया और कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों के कर्ज का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.


पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र कल बुलाए जाने पर अमरिंदर ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने जल्दबाजी में विधेयकों को पारित करने के लिए ऐसा किया है, लेकिन इससे उसे वोटरों को आकषिर्त करने में मदद नहीं मिलेगी.


अमरिंदर ने यहां आरोप लगाया, ‘‘पिछले 10 साल में सिलसिलेवार घोटालों के जरिए भ्रष्ट अकालियों ने करोड़ों रूपए लूटे हैं . इनमें 31,000 करोड़ रूपए का अनाज घोटाला और 17,000 करोड़ रूपए का कीटनाशक घोटाला शामिल है.’’


पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के यकीन दिलाया कि वह ‘‘एक-एक पाई वापस लाने और किसानों के कर्ज का निपटारा करने सहित लोगों के कल्याण के लिए उस राशि का इस्तेमाल करने की खातिर हर कदम उठाएंगे .’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्ज माफी पर गलत सूचना फैला कर उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.’’


अमरिंदर ने दावा किया कि सुखबीर और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सहित पूरा बादल परिवार हताश और बेचैन है, क्योंकि वे पंजाब के पीड़ित और कर्ज में दबे किसानों के लिए कुछ कर नहीं सके हैं.