कैप्टन अमरिंदर सिंह का पंजाब सीएम पद से इस्तीफा, TMC में आए बाबुल सुप्रियो और मुश्किल में सोनू सूद, बड़ी खबरें
सोनू सूद अब बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. आयकर विभाग ने उन पर 20 करोड़ की आयकर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके चैरिटी ट्रस्ट द्वारा विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है.
1. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने करीबी विधायकों के साथ बैठक की. इसके बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्ताफा सौंप दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है, मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं." https://bit.ly/3Am8c3F
2. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिसे सीएम बनाना है बनाए, लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया जाएगा तो वो इसका विरोध करेंगे. उन्होंने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल कमर जावेद बाजवा का ‘दोस्त‘ बताया. https://bit.ly/3hHv5Y8
3. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बाबुल सुप्रियो को पार्टी की सदस्यता दिलाई. https://bit.ly/2XtkEjm बाबुल ने कहा कि टीएमसी में आकर वो गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) पर बंगाल की जनता को भरोसा है. https://bit.ly/3zlU8FW
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड कोरोना टीके लगाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश को इसी गति की ज़रूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, "आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना वैक्सीनेशन की 2.1 करोड़ डोज दी जाएंगी." पीएम के जन्मदिन पर एक दिन में देश के लोगों को ढाई करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए. https://bit.ly/3EtOoOc
5. अभिनेता सोनू सूद अब बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. आयकर विभाग ने उन पर 20 करोड़ की आयकर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके चैरिटी ट्रस्ट द्वारा विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. आने वाले दिनों में सोनू सूद पर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई समेत गृह मंत्रालय के एफसीआरए डिवीजन की जांच भी शुरू हो सकती है. https://bit.ly/3EtNTUk
Amarinder Singh Resigns: आखिर कार्यकाल पूरा करने से पहले ही क्यों ‘आउट’ हो गए कैप्टन? जानें बड़ी वजह https://bit.ly/3CskQhZ
अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.