नई दिल्ली: अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के बाद बड़ी खबर आई है. गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल चारों आतंकियों के कुलगाम के जंगलों में छुपे होने की आशंका है.
सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने गृहमंत्रालय में जो रिपोर्ट भेजी गयी है उसमें साफ कहा गया है कि पुलिस ने हमला करने वाले चारों आतंकियों की पहचान कर ली है. इसमें एक आतंकी इस्माइल पाकिस्तानी और बाकी आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं
कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को हुए हमले के मद्देनजर सरकार ने समूचे जम्मू कश्मीर में ‘‘हाई अलर्ट’’ का ऐलान किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस्माइल की पहचान हमले के मास्टरमाइंड के तौर पर की है. वह घाटी में कई सालों से सक्रिय है और एक साल से ज्यादा समय पहले वह दक्षिण कश्मीर आ गया था.
उन्होंने कहा कि इस्माइल को पकड़ने के लिए अग्रसक्रिय अभियान शुरू किया गया है मुख्य तौर पर दक्षिण कश्मीर में, क्योंकि बातचीत की रिकॉर्डिंग सहित जांच तीर्थयात्रियों पर हमले में उसकी संलिप्ता की ओर इशारा कर रही है.
अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग पर हुआ हमला इस महीने के शुरू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के शीर्ष कमांडर बशीर लश्करी सहित कई आतंकवादियों के मारे जाने का बदला लग रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘बीते महीनों के दौरान विद्रोह निरोधी अभियान के दौरान आतंकवादी लगातार नुकसान झेलने से हताश हो गए जिस कारण उन्होंने अब नागरिकों और सैलानियों पर हमले शुरू कर दिए हैं.’’ नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने संकेत दिया कि जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों से पुरी ताकत से सुरक्षा योजना को लागू करने को कह दिया गया है.
सोमवार को हुआ अमरनाथ यात्रा पर हमला
सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद के पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.