श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करने के बाद आज दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. इसी के साथ इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.


दर्शन करने के बाद बेहोश हो गए चंद्र शेखर


अधिकारियों के अनुसार कर्नाटक के रहने वाले 73 साल के चंद्र शेखर सुबह 11 बजकर करीब 35 मिनट पर पवित्र गुफा के पास दर्शन करने के बाद बेहोश हो गए. उन्हें आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदारों को दे दिया.


शिवकांत मिश्र का दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही निधन


अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिवकांत मिश्र का दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही निधन हो गया. पवित्र गुफा जाने वाले बालटाल मार्ग पर ब्रारीमार्ग पर गुफा के लौटने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा.


बढ़कर 6 हो गई यात्रा के दौरान मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या


इन दोनों मौतों के साथ ही 29 जून को शुरू हुई इस यात्रा के दौरान मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर छह हो गई. इसके अलावा, 28 जून को आईटीबीपी के उप निरीक्षक की ब्रारीमार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उन्हें तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए रास्ते पर बल के साथ तैनात किया गया था.