जम्मू: इस साल की अमरनाथ यात्रा की शुरुआत को लेकर फिलहाल किसी तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. यात्रा के लिए सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश के एंट्री पॉइंट लखनपुर में विशेष टर्मिनल बनाए जाएंगे. इन टर्मिनल्स पर बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे भक्तों के लिए काउंटर बनाए जाएंगे, जिनमें श्रद्धालुओं के पंजीकरण के साथ ही उनके कोरोना संक्रमण की भी जांच होगी.


लखनपुर में हुई कोरोना संक्रमण की जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन यात्रियों को जम्मू जाने की इजाजत होगी. अमरनाथ यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने लखनपुर पहुंचे जम्मू के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने कठुआ में जिला प्रशासन को यह निर्देश भी दिया कि जिले में यात्रियों के ठहरने के प्रबंध भी किए जाए, ताकि अगर किसी वजह से यात्रा को रोका जाता है तो कुछ यात्रियों को कठुआ में ही रोका जा सके. उन्होंने अधिकारियो को यात्रियों के लिए पीने के पानी, टॉयलेट्स समेत कोरोना से बचने के जरूरी प्रोटोकॉल्स के पालन पर ध्यान देने को कहा.


दूसरे राज्यों से आने वाले होंगे क्वॉरंटीन!
सूत्रों की माने तो इस साल सड़क मार्ग से रोज़ाना जम्मू से श्रीनगर की तरफ 500 यात्रियों को रवाना किया जाएगा. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों को जम्मू के कठुआ में क्वॉरंटीन किया जाएगा और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें यात्रा पर भेजा जायेगा.


जम्मू में यात्रा के बेस स्टेशन श्री अमरनाथ यात्री निवास को यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है. हर साल इसी यात्री निवास से श्री अमरनाथ यात्रा को रवाना किया जाता है. यहां यात्रियों के ठहरने, नहाने-धोने, खाने-पीने समेत उनकी सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जा रहे है.


ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा को लेकर असमंजस के बीच श्रद्धालुओं के लिए बालटाल में तैयारियां जारी