Amarnath Yatra 2022: पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए छह हजार से अधिक यात्रियों के चौथे जत्थे ने जम्मू (Jammu) के भगवती नगर आधार शिविर (Bhagwati Nagar Base Camp) से घाटी की ओर अपनी यात्रा शुरू की. इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में अब तक 11 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं. भक्त प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों से काफी खुश नजर आए. अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को तीर्थ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 11,000 से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर के अंदर दर्शन किए हैं, जबकि 23,214 अन्य लोग घाटी की ओर बढ़ चुके हैं.


बता दें कि भगवती नगर से जो जत्था रवाना हुआ है उसमें 1292 महिलाएं, 195 साधू और 25 बच्चे भी शामिल हैं. वे शनिवार को ही अनंतनाग जिले (Anantnag District) के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाक के आधार शिविरों में पहुंचेंगे. वहीं, इस बार प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के लिए कड़े नियम बनाए हैं. प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं समेत दुकानदारों के लिए आरएफआईडी टैग (RFID Tag) आवश्यक कर दिया है. इसकी मदद से हर यात्री की लोकेशन को ट्रेक करने में मदद मिलेगी.


तीन दिनों में पहुंचे 40 हजार से ज्यादा यात्री


अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) के अधिकारियों ने कहा,"नए जत्थे के आने से पहले तीन दिनों में 40 हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके होंगे और 34 हजार से अधिक ने दर्शन किए होंगे." अधिकारियों के अनुसार शनिवार को 6113 यात्रियों के दो जत्थे एस्कॉर्ट काफिले में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर यात्रा शुरू कर चुके हैं, जिसमें 1,940 तीर्थयात्री बालटाल की ओर जा रहे हैं, जबकि 4,173 पहलगाम के नुनवान बेस कैंप पहुंचेंगे.


इस साल इस गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा तीन साल के अंतराल के बाद हुई है. 2019 में यात्रा धारा 370 को निरस्त करने से पहले कम कर दी गई थी, जबकि इसे 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था. तीर्थयात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा को होगा.


इसे भी पढ़ेंः-


Shiv Sena Row: उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे को शिवसेना से किया बर्खास्त, पार्टी सांसदों का मतभेद मिटाने पर जोर


Assam Flood: डिब्रूगढ़ में लगातार बारिश के बाद CRPF कैंप में भरा पानी, बाहर निकाले गए जवान