Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा शनिवार (29 जून 2024) से शुरू हो गई. इस यात्रा के पहले चार दिनों में बाबा अमरनाथ की गुफा में करीब 75 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, 2 जुलाई की शाम तक 74,696 श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. वहींं, चौथे दिन 22,715 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए.


इस दौरान 5,725 श्रद्धालु का एक नया जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास बेस कैंप से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ है. गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु यात्रियों के जत्थे में 4,481 पुरुष, 1,034 महिलाएं, 25 बच्चे, 173 साधु और 12 साध्वियां शामिल हैं. बतातें चलें कि, अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.  बेस कैंप के सभी मार्ग पर हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और हैलीकाप्टर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है.


52 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा


वहीं, अमरनाथ यात्रा में आए हुए श्रद्धालु की सेवा के लिए कई संगठनों की ओर से करीब 125 से ज्यादा फ्री लंगर सेवा चलाई जा रही है. इस साल, अमरनाथ यात्रा 52 दिनों तक चलेगी. जोकि, 19 अगस्त को समाप्त होगी, जो श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के साथ मेल खाती है. हालांकि, पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ने बाबा बर्फानी के गुफा मंदिर में दर्शन किये थे. इस बीच लाखों तीर्थयात्रियों के दक्षिण और मध्य कश्मीर के पर्यटन स्थलों पहलगाम और सोनमर्ग में स्थित जुड़वां आधार शिविरों से यात्रा करने की उम्मीद है.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम


बाबा बर्फानी तक जाने वाले दोनों रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दक्षिण कश्मीर के हिमालय की पहाड़ियों में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बाबा का गुफा मंदिर की 52 दिन की यात्रा दोनों मार्गों से यात्रा होगी. अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ  और जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंपा गया है. जम्मू से लेकर कश्मीर फिर अनातनाग ने गुफा और अनंतनाग से बालटाल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.


जम्मू कश्मीर में हाल में निशाना बनाकर लोगों को हत्याओं की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसे देखते हुए अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सरकार के लिए काफी अहम है.


ये भी पढ़ें: 'पिछली घटनाओं से नहीं लिया कोई सबक', हाथरस सत्संग हादसे को लेकर जनहित याचिका में प्रशासन पर उठाए गए गंभीर सवाल