(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K: अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत, जानें अबतक की 10 बड़ी बातें
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में अमरनाथ यात्रियों पर बीती रात बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बटेंगू के पास हुए आतंकी हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हैं. इसे बड़े आतंकी हमले के बाद पूरी कश्मीर घाटी में घेराबंदी कर दी गई है. रात भर से सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
ये पहला मौका नहीं है जब अमरनाथ तीर्थयात्री आतंकी हमले का निशाना बने हैं. इससे पहले साल 2000 में भी बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला हुआ था. उस वक़्त केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. तब आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी.
जानें इस हमले से जुड़ी अबतक की दस बड़ी बातें
1. आतंकियों ने हमले से पहले की थी पुलिस पर फायरिंग
सावन के पहले सोमवार के दिन आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया. हमला बीती रात आठ बजकर 20 मिनट पर किया गया. आतंकियों ने पहले अनंतनाग जिले के खानबल में पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की. इस हमले में आतंकी नाकाम रहे तो उन्होंने खानबल से एक किलोमीटर आगे बटेंगू के पास अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया.
2.लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं आतंकी
आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी गुजरात नंबर की एक बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हमले को तीन-चार आतंकियों ने अंजाम दिया, जो लश्कर-ए-तैयबा के हो सकते हैं.
3. वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे यात्री
आतंकियों ने जिस बस पर हमला किया वह गुजरात के ओम ट्रैवल्स की GJ09J9976 नंबर की बस थी. इस बस में 56 यात्री सवार थे. ये सभी बालताल के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन कर आठ जुलाई को श्रीनगर लौटे थे. उसके बाद श्रीनगर और सोनमर्ग घूमकर कल रात वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे.
4-तीन बसों में से पीछे छूट गई थी ये बस
श्रीनगर से तीन बसें शाम पांच बजे के करीब जम्मू के लिए रवाना हुईं, इनके साथ सुरक्षा काफिला भी था, लेकिन एक बस शाम सात बजे के आसपास पीछे छूट गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग खाना खाने के लिए रुक गए थे. रात सवा आठ बजे जब ये बस अनंतनाग के बटेंगू के रास्ते जम्मू की तरफ आगे बढ़ रही थी. तभी आतंकी हमले की चपेट में आ गई.
5.सीएम मुफ्ती ने कहा- कायर हैं ये लोग
हमले के बाद घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची. उन्होंने इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा, ‘’ये कायर हैं, ये हम सबका और कश्मीर का नाम बदनाम कर रहे हैं.’’
6. पीएम मोदी ने कहा- कायराना हमलों के आगे नहीं झुकेगा भारत
आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘’मैं इस हमले से बेहद दुखी हूं, हर किसी को इस हमले की निंदा करनी चाहिए. मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिनके परिवार वालों ने जान गंवाई है. मैंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है, उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया है, भारत कभी भी ऐसे कायराना हमलों के आगे नहीं झुकेगा.’’
7. श्रीनगर के लिए रवाना हुआ नया जत्था
हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा जारी है और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है. कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से श्रीनगर के लिए आज एक नया जत्था रवाना हुआ है. इस जत्थे में 3289 श्रद्धालु हैं.
8. आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है. सूत्र बता रहे हैं कि ये कायराना हमला लश्कर के तीन से चार आतंकियों ने किया है. पूरी रात से आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पूरी कश्मीर घाटी में चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली जा रही है.
9. सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस साल बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यात्रा रूट की सुरक्षा का जिम्मा 40 हजार सुरक्षाबलों पर है. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का मुखिया सैयद सलाउद्दीन ने भी अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की धमकी दी थी. यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने काफी पहले से ही आतंकी हमले का अलर्ट भेजा था. अमरनाथ यात्रा के नियमों के मुताबिक सात बजे के बाद यात्रा रूट पर कोई बस नहीं जा सकती है. ऐसे में रात 8 बजकर 20 मिनट पर इस का रास्ते में होना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.
10. साल 2000 में भी हुआ था अमरनाथ यात्रा पर हमला यह पहली बार नहीं है जब अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला हुआ है. साल 2000 में भी आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया था. इस हमले में 30 यात्रियों की मौत हो गयी थी. उस वक्त केंद्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.
यह भी पढ़ें-
आतंकी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत, महबूबा सरकार का फैसला- यात्रा जारी रहेगी
सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम पर रहते हैं यात्री, जानिए कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?
आतंकी हमले पर किसने क्या कहा: पीएम मोदी बोले- कायराना हमले से झुकेंगे नहीं